Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली

नए साल के जश्न पर कई जगहों पर रहेगा रूट डायवर्जन, पुलिस ने दी इन रास्तों से जाने की सलाह

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली: नए साल पर इंडिया गेट पर भारी संख्या में लोगों के पहुंचने के मद्देनजर यातायात पुलिस ने विशेष व्यवस्था की है। इस दौरान पैदल लोगों की भीड़ बढ़ने पर इंडिया गेट के कई रास्ते पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाएगा। वाहनों को सी-हेक्सागोन,इंडिया गेट क्षेत्र से गुजरने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिन स्थानों पर यातायात परिवर्तित रहेगा उनमें क्यू प्वाइंट, एमएल एनपी गोलचक्कर, सुनहरी मस्जिद गोलचक्कर, जनपथ गोलचक्कर, राजपथ रफी मार्ग, विंडसर प्लेस गोलचक्कर, राजेंद्र प्रसाद रोड-जनपथ, केजी मार्ग- फिरोजशाह रोड, मंडी हाउस, मथुरा रोड-पुराना किला रोड, मथुरा रोड-शेरशाह रोड, एसबीएम-जाकिर हुसैन मार्ग,

एसबीएम-पंडारा रोड इत्यादि शामिल हैं।वहीं चिड़ियाघर में जाने वालों से मथुरा रोड पर भीड़ जमा होने की उम्मीद है। इस कारण यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को हजरत निजामुद्दीन और प्रगति मैदान के बीच भैरों रोड-मथुरा रोड पर जाने से बचने की सलाह दी है। उधर इंडिया गेट जाने वाले आगंतुकों को यातायात पुलिस की तरफ से सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की कहा है। ताकि उन्हें परेशानी न हो।



कनॉट प्लेस में जुटने वाली लोगों की भीड़ के मद्देनजर इनर, मिडिल और आउटर सर्किल पर यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। वाहन से कनॉट प्लेस आने वालों के लिए गोल डाक खाना के पास काली बाड़ी मार्ग, पंडित पंत मार्ग, भाई वीर सिंह मार्ग हैं। पटेल चौक के पास रकाबगंज रोड, मंडी हाऊस के पास बरोडा हाउस तक कॉपरनिकस मार्ग, मिंटो रोड पर दीन दयाल उपाध्याय मार्ग और प्रेस रोड, पंचकुइया रोड पर आरके आश्रम मार्ग, चित्रगुप्त रोड और बसंत रोड पर पहाड़गंज की तरफ, केजी मार्ग पर फिरोजशाह रोड के पास और सी हेक्सागॉन, विंडसर प्लेस के पास राजेन्द्र रोड और रायसीना रोड पर पार्किग की व्यवस्था की गई है। नए साल के जश्न के दौरान राजीव चौक के आसपास होने वाली भीड़ को कम करने के लिए मंगलवार की रात नौ बजे से मेट्रो स्टेशन के निकास द्वार बंद कर दिए जाएंगे। हालांकि प्रवेश द्वार आखिरी ट्रेन आने तक खुले रहेंगे। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। दरअसल राजीव चौक से सटे इलाकों में नए साल पर भीड़ रहती है। इससे बचने के लिए डीएमआरसी ने यह कदम उठाया है। इस बीच मेट्रो स्टेशन के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे।

Related posts

किसान पिता ने शादी के बाद हेलीकॉप्टर से किया बेटी को विदा, बचपन का सपना किया पूरा

Ajit Sinha

दिल्ली एयरपोर्ट पर 44 लाख रुपए का सोना बरामद, रियाध से लेकर आ रहे थे दो भारतीय यात्री

Ajit Sinha

देश मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव नहीं रहे: आज एम्स में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया, उनके निधन से देश दुखी

Ajit Sinha
error: Content is protected !!