Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

ग्रीन फिल्ड कालोनी में एक ही परिवार के 3 लोगों के द्वारा कोरोना वायरस का कत्ल कर घर लौटने पर आरडब्लूए ने किया स्वागत। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: ग्रीन फिल्ड कालोनी निवासी बी के सिंह,उनकी धर्मपत्नी पत्नी पंकज सिंह व बेटे विपुल सिंह की करोना संक्रमण के साथ हुई जबरदस्त जंग में जीत हासिल करने के बाद  कल रविवार रात लगभग नौ बजे अपने घर लौट आए। आज सुबह लगभग साढ़े 10 बजे ग्रीन फिल्ड कालोनी रेजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना ने उनके निवास के बहार ताली बजाकर और फूल वर्षा कर और मंत्रउच्चारणों के साथ उनका स्वागत किया।  
प्रधान वीरेंद्र भड़ाना का कहना हैं कि बी के सिंह अपने परिवार सहित ग्रीन फिल्ड कालोनी के मकान नंबर -993, ब्लॉक बी में रहते हैं। पिछले दिनों बी के सिंह, उनकी धर्मपत्नी पंकज सिंह व बेटे विपुल सिंह एक साथ तीनों ही कोरोना संक्रमण के चपेट में आ गए थे। कई दिनों के बेहतरीन इलाज के बाद ठीक होकर सही सलामत कल रविवार रात लगभग नौ बजे अपने घर लौट आए। उनका कहना हैं कि जहां देश -दुनिया में इस कोरोना महामारी के फैलने के बाद कई लोगों कोजिंदगी गवानी पर रहीं हैं। ऐसे में इस परिवार का सही सलामत घर लौट आना एक चमत्कार से कम नहीं हैं। इस लिए आरडब्लूए के सदस्यों और उनके आसपास रहने वाले लोगों ने आज सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करते हुए उनका फूल वर्षा,ताली बजाकर व मंत्रउच्चारण  करके स्वागत किया गया हैं।

Related posts

फरीदाबाद नगर निगम ने आज एक एकड़ जमीनों पर बन रही निर्माणाधीन अवैध फैक्टरी पर चलाया बुल्डोजर – वीडियो देखें।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: सीनियर आईपीएस राकेश आर्य आज फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर का पदभार संभालेंगे।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: शताब्दी महाविद्यालय में ‘साइबर अपराध’ पर सेमिनार

Ajit Sinha
error: Content is protected !!