अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
लॉकडाउन के दौरान आपने पुलिस के लोगों को भूखे को खाना खिलाते और जरुरत मंद बंदों को राशन बांटते हुए अक्सर देखा होगा, इन दिनों इस तरह की तस्बीरें अक्सर देखने को मिल रहा हैं, जरुरत मंद को दवाइयां देते हुए भी देखा होगा. बिछड़े हुए लोगों को आपस में मिलाते हुए भी देखा हैं पर एक तस्बीर इन दिनों ट्विटर पर वायरल हो रहा हैं जिसमें देखा गया हैं कंधे देने के लिए जब उनके अपने 4 लोग नहीं जुटे तो दो पुलिस के लोग एक मरे हुए इंसान को कंधा देकर अंतिम संस्कार करने के लिए ले गए। इस तस्बीर को आईपीएस पंकज नैन ने ट्विटर पर वायरल किया हैं यह तस्बीर रात लगभग 10 बजकर 38 मिनट,दिनांक 15 अप्रैल 2020 को पर अपलोड किया हैं जिसे काफी लोग देख रहे हैं और इन पुलिस कर्मियों को सलूट कर रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता हैं कि यह तस्बीर हरियाणा के हांसी जिले की हैं.