Athrav – Online News Portal
हरियाणा

फरवरी तक मौसम आमतौर पर खुश्क व परिवर्तनशील रहने की संभावना

 संवाददाता, हरियाणा :चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग द्वारा हरियाणा में 18 फरवरी से 21 फरवरी, 2017 तक के संभावित मौसम का पूर्वानुमान जारी किया गया है।
इस सम्बन्ध में विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 21 फरवरी तक मौसम आमतौर पर खुश्क व परिवर्तनशील रहने की संभावना है तथा बीच-बीच में बादलवाई व कहीं-कहीं तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 22.0 से 26.0 डिग्री सेल्सियस के मध्य और न्यूनतम तापमान 6.0 से 11.0 डिग्री सेल्सियस के मध्य रहने की संभावना है। हवा में 60 से 90 प्रतिशत की आद्रता रहने की सम्भावना है। इसके अलावा, 5 से 9 किलोमीटर प्रति घण्टा के मध्य हवाएं चलने की संभावना है।
सम्भावित मौसम के आधार पर किसानों को सलाह दी जाती है कि मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील मौसम व तेज हवाएं चलने की संभावना को देखते हुए गेहूं की फसल में सिंचाई दो-तीन दिन रोक लें। परिवर्तनशील मौसम की संभावनाएं को देखते हुए गेहूं की फसल में पीला रतुआ का प्रकोप हो सकता है, जिससे पतों को हाथ से रगडऩे पर यदि हाथ पर पीलापन आ जाता है। यदि पीले रतुया के लक्षण हो तो विश्वविद्यालय द्वारा सिफारिश की गई दवाइयां 200 मिलीलीटर टिल्ट 25 प्रतिशत ई.सी. (प्रोपिकोनाजोल 25 प्रतिशत ई.सी.) को 200 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ की दर से जब हवा तेज न चले तब स्प्रे करेंं।
उन्होंने बताया कि सरसों की फसल के लिए किसानों को सलाह दी जाती है कि परिवर्तनशील मौसम रहने के कारण सरसों की फसल में सफेद रतुआ का प्रकोप हो सकता है। किसान भाईयों को इसका ध्यान रखना है कि यदि प्रकोप दिखाई दे तो 600 मेन्कोजेब/इंडोफिल-एम 45 को 300 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ छिडक़ाव, जब हवा तेज न चले तब करें।
परिवर्तनशील मौसम को ध्यान में रखते हुए किसानों को सलाह दी जाती है कि वे आलू तथा टमाटर में पछेता झूलसा रोग तथा समय पर लगाई गई प्याज की फसल में थ्रिप्स का आक्रमण हो सकता है। इसकी निगरानी करते रहें और ऐसा हो तो विश्वविद्यालय द्वारा सिफारिश की गई दवाईयों का स्प्रे करें।
किसानों को सलाह दी जाती है कि यदि उन्होंने सूरजमुखी की बिजाई अब तक न की हो तो शीघ्र ही पछेती किस्म एम.एस.एफ.एच. 17, पीएसी 1091, सनजीन 85, प्रोसन 09, एम.एस.एफ.एच. 848 के साथ बिजाई कर लें।
परिवर्तनशील मौसम को ध्यान में रखते हुए पशुओं को रात्रि में पशुशाला/छप्पर आदि में ही बांधे। पशुओं के अच्छे स्वास्थ्य व दूध उत्पान के लिए चारे के  साथ-साथ 50 ग्राम नमक तथा 50 से 100 ग्राम खनिज मिश्रण प्रति पशु अवश्य दें तथा हरा चारा, बरसीम आदि भी खिलाएं।
अधिक जानकारी के लिए हिसार के टोल फ्री नम्बर हिसार के लिए 18001803001, उचानी (करनाल) के लिए 18001803111 और बावल (रेवाड़ी) के लिए 18001804002 तथा दिल्ली के लिए 18001801551 तथा ई मेल iaas.hisar@gmail.càæm पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Related posts

मोदी सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों से बौखला गई है कांग्रेस : मनोहर लाल

Ajit Sinha

पलवल पुलिस का जवान हुआ सेवानिवृत्त:अच्छे कार्य के लिए 10 तृतीय श्रेणी के प्रशंसा पत्र के साथ सम्मानित हो चुका है

Ajit Sinha

हरियाणा: दिल्ली को 170 मीट्रिक टन ऑक्सीजन पानीपत प्लांट से दी गई है, कल से शाम 6 से सभी दुकानें बंद रहेंगी-सीएम

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x