अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : आज सेव अरावली एनजीओ ने इस मानसून की पहली अरावली यात्रा का आयोजन किया ये यात्रा कानत एन्क्लेव से सुरु हुई और अनंगपुर जंगलों से होते हुए खान न.3 तक गई यात्रा में फरीदाबाद के साथ साथ दिल्ली के भी लोगो ने हिसा लिया और अरावली की हरियाली का लुफ्त उठाया तक़रीबन 150 लोग इस यात्रा में शामिल हुए ।
फरीदाबाद की कुछ और सामाजिक संस्थाएं भी यात्रा का हिसा बनी मिशन जागृति और इको कलब। सेव अरवली एनजीओ ऐसी यात्राए कई सालों से करवाते आ रहे है और ये यात्राये करवाने का उद्देश्य ये हे की ज्यादा से ज्यादा लोग इस बात को समझ पाये की पेड़ो और जंगलों का होना पर्यावरण के साथ हमारी जिंदगी के किए कितना जरुरी है।