Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

सेव अरावली ट्रस्ट ने अरावली के किनारे फैलाई गई गंदगी की सफाई की, लोगों से अपील अरावली के किनारे गंदगी न फेके

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद ;आज सेव अरावली ट्रस्ट की तरफ से अरावली में मानव रचना रोड से पाली क्रेशर रोड पर पलॉगिंग ड्राइव के तहत रोड के दोनों तरफ सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में एकोग्रीन के सुपरवाइजर राजीव ने भी विशेष योगदान दिया। इस ड्राइव के लिए उन्होंने एकोग्रीन की गाड़ी उपलब्ध करवाई। टीम के सदस्य सुबह 5.30 बजे अरावली इंटरनेशनल स्कूल के चौक पर इकट्ठा हुए और सुबह 6 बजे सफाई अभियान शुरू किया गया। कार्यक्रम तो पूरे रोड को साफ करने का था परंतु रोड के साइड में इतना कचरा वहाँ से गुजरने वालो ने फैलाया हुआ था कि टीम के सदस्य सिर्फ 300 मीटर तक के एरिया को ही साफ कर पाए ओर गाड़ी फुल भर गई। इस इवेंट को ऑर्गनाइज करने में विशेष योगदान टीम के वरिष्ठ सदस्य अरुण गुप्ता, संदीप कौशिक और सुचेता खन्ना का रहा।



सफाई अभीयान में विशेष रूप से अशोक जैन, आशुतोष मित्तल, मीनू जैन,from Lions Club Faridabad City, members from Delhi ploggers club, socialist Mr Navneet, दिनेश, अनिल सिंह, रमेश अग्रवाल, रितेश भाटिया, गोपाल, Students and team व टीम सेव अरावली के सदस्य सहपरिवार पहुंचे।
सफाई अभियान की शुरुवात पहले राष्ट्र गान गाकर हुई और इसके समापन पर गोपाल ने स्वलिखित गाना “अरावली को बचाना है” अपनी मधुर आवाज में गाया। टीम सेव अरावली ने इस अभियान के तहत उन लोगो को एक मैसज देने की कोशिश की व साथ ही घर से कचरा लेके चलने वालो,कार की गंदगी रोड किनारे फैकने वालो, खुद को डुड बोलकर पैकेजिंग कचरा फैकने वालो,औधोगिकरण का कचरा अरावली में फेंकने वालो, बीयर पार्टी करने वालो ओर खाली बोतल को रोड पर तोड़कर फेंकने वालो से ये अपील की के इस कचरे को अपने घर ले जाओ टूटा कांच जानवरो के लिए बहुत गहरा घाव है। सेव अरावली टीम इस सफाई अभियान को आगे भी जारी रखेगी और अगली बार के लिए एकोग्रीन ने अन्य संसाधन उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया है।

Related posts

हरियाणा पुलिस अकादमी में दीक्षांत परेड में 400 प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर ने ली सेवा की शपथ: सीएम

Ajit Sinha

फरीदाबाद :केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ग्रीन फिल्ड कालोनी में एक करोड़ रूपए की लागत से,सड़कों का जल्द शिलान्यास करेंगें।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: पूर्व मंत्री पं. शिवचरण लाल शर्मा के निधन पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं विधायक रणदीप सिंह सुरजेवाला पहुंचे।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!