Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

नवरात्र में अपनी कन्याओं को बचाइए, ना लंगर करें ना बच्चों को जाने दें

कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन का ऐलान हो चुका है.इसी बीच मां दुर्गा के नवरात्र भी शुरू हो गए हैं.नवरात्र 25 मार्च से लेकर 2 अप्रैल तक रहने वाले हैं. घर में लॉकडाउन रहकर मैय्या रानी की सच्चे मन से उपासना कीजिए. लेकिन अपनी और दूसरों की सलामती के लिए आपको इन नवरात्रों में संभलकर रहने की भी जरूरत होगी. आइए जानते हैं इन दिनों के बीच आपको किन खास बातों को ध्यान रखना है.

1. नवरात्र में सात्विक भोजन और फल आदि का सेवन किया जाता है. इस तरह की चीजें आपके इम्यून सिस्टम के लिए भी काफी अच्छी हैं. हालांकि बाहर से आई किसी भी चीज को अच्छे से धोने के बाद ही खाने में इस्तेमाल करें.

2. देश के सभी बड़े मंदिर अगले 21 दिनों के लिए बंद रहेंगे. लेकिन हो सकता है आपकी गली-नुक्कड़ के बाहर नियमों को ताक पर रखकर कोई मंदिर खोला जाता हो. अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए ऐसे किसी भी मंदिर में न जाएं.

3. नवरात्र में दुर्गाष्टमी और नवमी के दिन कन्या पूजन किया जाता है. लेकिन कोरोना वायरस के चलते इस बार कन्या पूजन की प्रक्रिया में थोड़ा बदलाव करना उचित होगा.

4. बाहर से किसी भी कन्या को भोजन के लिए आमंत्रित न करें. कन्या पूजन के दौरान कन्याओं के पैर धोना, तिलक लगाना या उनके नजदीक जाना , आपकी या उनकी जिंदगी के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है.

5. ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा के अनुसार, इस बीच कन्या पूजन के लिए आप एक दूसरी प्रक्रिया अपना सकते हैं. यदि आपके घर में एक भी कन्या है तो आप उसे पूरे नौ दिन नवमी की तरह ही भोजन करवाइया. इससे भी आपकी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी और कोरोना वायरस का खतरा भी नहीं रहेगा.

6. आपने जिस स्थान पर माता की चौकी लगाई है. उस स्थान को खाली छोड़ना नवरात्र में अशुभ माना जाता है. उस जगह पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें
7. व्रत रखने वाले बुजुर्ग लोगों को इस बीच सबसे ज्यादा संभलकर रहने की जरूरत है.यदि घर में किसी शख्स को तेज बुखार या खांसी जैसी शिकायत है तो उनसे निश्चित दूरी बनाकर रखें.

Related posts

हरियाणा में पहली बार रामलीला का मंचन करने वाले कलाकारों व रामलीला कमे‌टी के पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित

Ajit Sinha

फरीदाबाद : सेक्टर -7 -10 की मार्किट में हथोड़े से 3 लोगों के सरेआम हाथ -पैर तोड़ने वाले 20000 के ईनामी बदमाश गिरफ्तार।

Ajit Sinha

जिलाधीश ने कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए 10 भवनों को अधिग्रहण करने के आदेश पारित किए हैं।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!