सवांददाता, नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में एस.बी.आई. का मुनाफा 2.3 गुना बढ़कर 2610 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में एस.बी.आई. का मुनाफा 1115.3 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में एस.बी.आई. की ब्याज आय 7.7 फीसदी बढ़कर 14,752 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में एस.बी.आई. की ब्याज आय 13,697 करोड़ रुपए रही थी।
तिमाही दर तिमाही आधार पर अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में एस.बी.आई. का ग्रॉस एनपीए 7.14 फीसदी से बढ़कर 7.23 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में एस.बी.आई. की नेट एनपीए 4.19 फीसदी से बढ़कर 4.24 फीसदी रहा है।
रुपए में एस.बी.आई. के एनपीए पर गौर करें तो तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए 1.06 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 1.08 लाख करोड़ रुपए रहा है। तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में एस.बी.आई. का नेट एनपीए 60,013 करोड़ रुपए से बढ़कर 61,430 करोड़ रुपए रहा है।
तिमाही आधार पर अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में एस.बी.आई. की प्रोविजनिंग 7897 करोड़ रुपए से बढ़कर 8943 करोड़ रुपए रही है, जबकि पिछले साल अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में एस.बी.आई. की प्रोविजनिंग 7949 करोड़ रुपए रही है। तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में एस.बी.आई. के नए एनपीए 10,341 करोड़ रुपए से घटकर 10,185 करोड़ रुपए रहे हैं। तिमाही आधार पर एस.बी.आई. का एडवांसेज 1 फीसदी और सालाना आधार पर 4.1 फीसदी बढ़ा है।