अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:केजरीवाल सरकार ने कोरोना के दौरान बेरोजगार हुए अनुसूचित जाति-जन जाति के 46 योग्य उम्मीदवारों को रोजगार करने के लिए आज कार्यस्थल का आवंटन किया। दिल्ली के एससी/एसटी मंत्री राजेंद्र पाल गौतम इन योग्य उम्मीदवारों को ड्रॉ ऑफ लॉट्स से कार्यस्थल का आवंटन किया, जो डीएसएफडीसी के माध्यम से दिल्ली के रघुबीर नगर में आवंटित किए गए। एससी/एसटी मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने कहा कि कोरोना के दौरान कई छोटे उद्यमियों ने अपना रोजगार खोया है। ऐसे लोगों को आत्म निर्भर बनाने के लिए यह योजना बनाई गई है।
योग्य उम्मीदवारों को कार्य स्थल आवंटन के दौरान एससी/एसटी मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण कई छोटे उद्यमियों ने अपना रोज़गार खोया है, जिसमें कई लोग अनुसूचित जाति के भी हैं। इसी के मद्देनजर रखते हुए समाज कल्याण विभाग ने इस स्कीम को बनाया है। अब अनुसूचित जाति के लोग अपना व्यवसाय फिर से आरंभ कर सकते हैं।एससी/एसटी मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का यह भी कहना है कि अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के लिए सबसे बड़ी समस्या कार्य करने के लिए स्थान की है। बढ़ती मंहगाई और कोरोना महामारी की वजह से कई लोग कार्यस्थल का किराया देने में भी असमर्थ थे। इस स्कीम के जरिए अनुसूचित जाति के लोगों को कार्यस्थल उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे वह अपना व्यवसाय आरंभ कर सके और आत्मनिर्भर बन सकें। कार्यस्थल के निर्माण और आवंटन के बाद अब इस वर्ग के लोग चमड़े का काम, ड्राइक्लीनिंग, गारमेंट्स इत्यादि का व्यवसाय कर सकते हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments