जूही खान , रोहतक : गोहाना रोड स्थित जॉन वेस्ले कान्वेंट में जागृति मंच द्वारा गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप परीक्षा 2017 का आयोजन किया गया। परीक्षा में शहर की करीब 155 लड़कियों ने भाग लिया। परीक्षा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत करवाई गई जिससे समाज के लोग बेटी शिक्षा के प्रति अधिक अग्रसरता दिखाएं। संस्था द्वारा लोगों में बेटी नही है बोझ के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए इस तरह का प्रयास किया गया। विद्यालय प्राचार्या ममता
मलिक ने कहा कि जागृति मंच द्वारा की जाने वाली यह पहल सराहनीय है। इसी प्रकार यदि सभी संस्थाएं समाज कल्याण हेतु सोचे व आगे आएं तो सरकार को काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा जो छात्राएं इस स्कॉलरशिप परीक्षा को पास करती है उन्हें उनके अंकों के आधार पर फीस में 25 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। इस अवसर पर विद्यालय अध्यापक रेखा, गीता दुबे, सीमा, सविता व सारिका उपस्थित रहे।