अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली : शिक्षा को जनांदोलन बनाने के लिए स्कूलों को अपनी भूमिका का विस्तार करना होगा। स्कूलों प्रमुखों को अब एजुकेशन लीडर की भूमिका निभाते हुए कम्युनिटी को स्कूल के साथ जोड़ने की जरुरत है ताकि शिक्षा का माहौल केवल स्कूलों की चारदीवारी तक सीमित न रहे। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने स्कूल प्रमुखों से संवाद के दौरान कहा कि हमारे स्कूल प्रमुखों को अपने स्कूलों के अनुभवों और बेस्ट प्रैक्टिस को आपस में साझा कर दिल्ली में शिक्षा को नए आयाम पर पहुँचाने की जरुरत है। शुक्रवार को दिल्ली के सरकारी स्कूलों के स्कूल प्रमुखों के प्रोफेशनल डेवलपमेंट और लीडरशिप अपस्किल्लिंग के लिए क्लस्टर लीडरशिप डेवलपमेंट(सीएलडीपी) प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ये कार्यक्रम एजुकेशन इकोसिस्टम के लिए बहुआयामी भूमिका निभाती है।अगर ये प्रोग्राम न हो तो एजुकेशन के बहुत से पहलू अनछुए रह जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम ने एजुकेशन लीडरशिप का माहौल बनाने में मदद की है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सीएलडीपी ने एक बेहतर एजुकेशन इकोसिस्टम बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसने शिक्षा को नए मुकामों तक पहुँचाया है लेकिन अब इससे आगे काम करने की जरुरत है।अब इसे री-थिंक करने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि एजुकेशन लीडरशिप को अब केवल स्कूलों के क्लस्टर तक सीमित नहीं रखना है बल्कि उससे बाहर निकल कर कम्युनिटी के साथ भी जोड़ना है।इसके लिए हमारे स्कूल प्रमुखों को एजुकेशन लीडर के रूप में भूमिका निभानी होगी। इससे न केवल एक क्लस्टर के स्कूलों को फायदा होगा बल्कि उस क्लस्टर के भौगौलिक दायरे में रहने वाले बाकी नागरिकों को भी फायदा होगा और पूरे क्षेत्र में शिक्षा को लेकर माहौल बनेगा। इस अवसर पर स्कूल प्रमुखों ने ट्रेनिंग प्रोग्राम से सीखे अपने अनुभवों को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ साझा करते हुए बताया कि इस ट्रेनिंग से पूर्व स्कूल में आने वाली समस्याओं का समाधान ढूंढ पाना काफी मुश्किल होता था।लेकिन अब वे किसी भी समस्या को अपने क्लस्टर के दूसरे साथी स्कूल प्रमुखों के साथ साझा करते है और उन्हें बहुत जल्द ही उसका समाधान भी मिल जाता है।इस ट्रेनिंग ने स्कूल प्रमुखों को एक दूसरों के अनुभवों से सीखने का मौका दिया है। जिससे स्कूल प्रमुख बेहतर ढंग से स्कूलों को मैनेज किया है।इससे टीचिंग-लर्निंग एक्टिविटीज के लिए अब ज्यादा समय मिल पाता है।क्लस्टर लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम दिल्ली के सरकारी स्कूलों के स्कूल प्रमुखों को एक ऐसा मंच प्रदान करता है जहाँ वे अपने साथियों से स्कूल मैनेजमेंट, रोजमर्रा में स्कूल में आने वाली परेशानियों को आपसी चर्चा के माध्यम से दूर कर सकते है। सीएलडीपी से स्कूल प्रमुखों को स्कूल मैनेजमेंट को लेकर नए आइडियाज, इनोवेशन और रोजमर्रा के दिनों में स्कूल में आने वाली समस्यों का समाधान मिलता है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments