अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
सिरसा/चंडीगढ़/नई दिल्ली:हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में आज सिरसा के पंचायत भवन में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कुल 17 शिकायतें आई , जिनमें से 9 शिकायतों का मौके पर समाधान हुआ, जबकि 8 शिकायतों पर अधिकारियों को जल्द कार्रवाई कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।बैठक के दौरान रानियां निवासी निर्मला देवी की शिकायत थी कि उन्होंने 2019 में एक दुकान खरीदी थी, जिसके कागजात में नगर पालिका द्वारा पास किए गए नक्शे को 12 साल बाद अनअप्रूव्ड दिखा रहे हैं। फीस जमा करवाने के बाद भी एनडीसी रिपोर्ट जारी नहीं की गई। संबंधित विभागीय अधिकारी ने जानकारी में बताया कि दुकान की एनडीसी जारी कर दी गई है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि जब पहले नक्शे को पास किया गया तो अब अनअप्रूव्ड क्यों दिखाया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि मामले की पूरी जांच की जाए और जिस भी अधिकारी ने उस समय नक्शा पास किया था, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
इसी प्रकार, सरकारी जमीन को हड़पकर सरकार को आर्थिक नुकसान पहुंचाने व फर्जी रिकॉर्ड तैयार करने संबंधी शिकायत पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने एसडीएम को मामले की जांच करने व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में कुलवंत कौर पत्नी अमरीक सिंह की शिकायत थी कि उनके पति के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया है। इस पर समिति अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि मामले की दोबारा जांच की जाए। इसके लिए डीएसपी के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम गठित करते हुए उन्हें जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए।ऐलनाबाद निवासी सुल्तान पुत्र गोपी राम की शिकायत थी उनके प्लाट का यूनिट नंबर दूसरे व्यक्ति के नाम तब्दील कर दिया गया है। मंत्री ने शिकायत की जांच के लिए एसआईटी गठित करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त को जांच कर रिपोर्ट अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसी तरह, बैठक में फतेहपुर जोतावांली निवासी संजय कुमार ने गलत साइफन बनाए जाने की शिकायत रखी। इस पर मंत्री अनिल विज ने निर्देश दिए कि समिति के दो सदस्य व कार्यकारी अभियंता सिंचाई विभाग मौके पर जाकर जांच करेंगे और साइफन के गलत व सही बनाए जाने की रिपोर्ट देंगे।बैठक के दौरान गांव बणी निवासी सोहन लाल ने समिति अध्यक्ष अनिल विज के समक्ष शिकायत रखी कि गांव के ही कई लोग उनके घर में घुसकर मारने, रास्ता रोकने व अभद्र व्यवहार करते हैं, जोकि कैमरे में रिकॉर्ड भी है। कैबिनेट मंत्री ने पुलिस को निर्देश दिए कि इसमें जो भी दोषी है, उनके खिलाफ सख्ती से पेश आते हुए कार्रवाई की जाए। बुढाभाणा निवासी अनूप सिंह ने बताया कि घग्घर नदी में बाढ़ के दौरान उसके खेत से मिट्ड्ढटी उठाकर अस्थाई बांध बनाया गया था। बाद में विभाग द्वारा न तो खेत को समतल किया गया और न ही जमीन का मुआवजा दिया गया। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने निर्देश दिए कि शिकायतकर्ता के खेत को समतल किया जाए या उसकी जमीन का मुआवजा दिया जाए। बैठक में अन्य फरियादी भी पहुंचे, कैबिनेट मंत्री ने एक-एक कर सभी की शिकायतों को सुना और अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments