अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पलवल: सिविल सर्जन डॉ प्रदीप शर्मा के आदेश अनुसार पीएनडीटी नोडल अधिकारी डॉ संजय कुमार,प्राथमिक चिकित्सा केंद्र टप्पा के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीरज, नागरिक अस्पताल पलवल की महिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पुष्प प्रिया व् डीसीओ कृष्ण कुमार की टीम ने हथीन की डायमंड एक्स-रे लैब पर छापा मार कर उपरोक्त लैब के मालिक डॉ वीरेंद्र सिंह तथा कर्मचारी आमिर और उक्त लैब को एमटीपी किट बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ा।
आमिर उपरोक्त लैब के डिस्क्लोजर पर उटावड़ मोड़ पर डायमंड कंप्यूटराइज्ड लैब व् क्लिनिक पर छापा मारकर मुस्ताक मलिक को बिना डिग्री के प्रैक्टिस करने तथा आमिर को एमटीपी किट बेचने व अपने क्लीनिक में अवैध रूप से एमटीपी करने के औजार और दवाइयां रखे पाए जाने पर टीम ने डॉ वीरेंद्र कुमार व् आमिर और मुस्ताक के खिलाफ धारा 336, 420, 20 बी आईपीसी धारा 2 ,3 , 4 , 5 एमटीपी एक्ट धारा 18 ए 18 सी ड्रग एक्ट, धारा 15 (2) व् 15 (3) आईएमसी एक्ट के तहत थाना हथीन में मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है।