Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

3600 सर्विस मतदाताओं के पोस्टल बैलेट पेपर चुनाव कार्यालय को वापिस प्राप्त हो चुके हैं और बैलेट पेपरों का अभी आना जारी है।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरूग्राम :गुड़गांव लोकसभा चुनाव-2019 में इस बार 10 हजार 738 मे से अभी तक 3600 सर्विस मतदाताओं के पोस्टल बैलेट पेपर चुनाव कार्यालय को वापिस प्राप्त हो चुके हैं और बैलेट पेपरों का अभी आना जारी है। चुनाव आयोग के नियमानुसार सर्विस मतदाताओं के पोस्टल बैलेट पेपर 23 मई को मतगणना शुरू होने से पहले रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में पहुंचने आवश्यक है ताकि उन्हें गणना में शामिल किया जा सके। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अमित खत्री ने बताया कि इस बार सभी सर्विस मतदाताओं को प्रत्याशियों के नामांकन वापसी के बाद 27 अप्रैल को इलैैक्ट्राॅनिकली ट्रांसमिटिड पोस्टल बैलेट सिस्टम (ईटीपीबीएस) के माध्यम से पोस्टल बैलेट भेजे गए थे। ये पोस्टल बैलेट सेना के रिकाॅर्ड आॅफिसर के पास भेजे गए जहां से सैनिकों को उनकी यूनिट के अनुसार ये बैलेट पेपर उनके पास पहुंचाए गए। सैनिक वोटर द्वारा उस बैलेट पेपर पर अपनी पसंद के उम्मीदवार के सामने निशान लगाकर अपनी यूनिट के कमांडिंग आॅफिसर से वैरिफाई करवाकर वापिस संबंधित रिटर्निंग आॅफिसर के कार्यालय में भेजे जाते हैं।



इस बार स्पीड पोस्ट से पोस्टल बैलेट पेपर वापिस मंगवाने का खर्च भी सरकार द्वारा वहन किया गया है। उन्होंने बताया कि गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र में 10 हजार 283 पुरूष व 455 महिला सर्विस वोटर्स है। गुड़गांव जिला में सबसे अधिक 5226 सर्विस वोटर्स है जिनमें से 4958 पुरूष तथा 268 महिला मतदाता शामिल हैं। दूसरे स्थान पर रेवाड़ी जिला में सर्विस मतदाताओ की संख्या 4858 है जिनमें से 4684 पुरूष तथा 174 महिला मतदाता हैं। गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम सर्विस वोटर्स 654 नूंह जिला में हैं जिनमें 641 पुरूष तथा 13 महिला सर्विस वोटर्स शामिल हैं। गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र के यदि विधानसभा अनुसार आंकड़ो पर नजर डाली जाए तो सबसे अधिक 3300 सर्विस वोटर्स बावल विधानसभा क्षेत्र में है जिनमें 3223 पुरूष तथा 77 महिला सर्विस वोटर्स शामिल हैं। फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र में 99 पुरूष सर्विस वोटर्स है। इस विधानसभा क्षेत्र में एक भी महिला सर्विस वोटर नही है। इसी प्रकार, रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में सर्विस वोटरों की संख्या 1558 जिनमें 1461 पुरूष तथा 97 महिला शामिल हैं और पटौदी विधानसभा क्षेत्र में 2770 सर्विस वोटर्स है जिनमें 2669 पुरूष तथा 101 महिलाएं हैं। बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में 772 सर्विस वोटर्स है जिनमें 714 पुरूष व 58 महिलाएं हैं और गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र में कुल 468 सर्विस वोटर्स में 396 पुरूष व 72 महिलाएं हैं। सोहना विधानसभा क्षेत्र में 1216 सर्विस वोटरों में 1179 पुरूष तथा 37 महिलाएं है। नूंह विधानसभा क्षेत्र में सर्विस वोटरो की संख्या 398 हैं जिनमें 389 पुरूष व 9 महिलाएं शामिल हैं तथा पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र में 157 सर्विस वोटर्स हैं जिनमें 153 पुरूष तथा 4 महिलाएं शामिल हैं।

Related posts

विजय बत्रा उर्फ़ तांत्रिक हत्या कांड में कौशल गैंग का 5000 रूपए के इनामी बदमाश महेश उर्फ़ सोनू अरेस्ट।

Ajit Sinha

सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की छत्रछाया में निरंकारी समागम 11 को पटौदी, गुरुग्राम में

Ajit Sinha

जिला प्रशासन एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट कमेटी के पास भिजवाना सुनिश्चित करें: पी. राघवेंद्र राव, कमेटी अध्यक्ष

Ajit Sinha
error: Content is protected !!