Athrav – Online News Portal
हरियाणा

परीक्षा के लिए जिला क्षेत्र में स्थापित किए गए परीक्षा केन्द्रों पर पेपर डिस्ट्रीब्यूटर्स नियुक्त किए है।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पलवल: जिलाधीश डा. मनीराम शर्मा ने हरियाणा लोक सेवा आयोग पंचकुला द्वारा 26 मई को नायब तहसीलदार के पद हेतु आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए जिला क्षेत्र में स्थापित किए गए परीक्षा केन्द्रों पर पेपर डिस्ट्रीब्यूटर्स नियुक्त किए है। पेपर डिस्ट्रीब्यूटर्स 26 मई को प्रात: 7 बजे लघु सचिवालय पलवल में स्थित ट्रेजरी कार्यालय में अपने संबंधित परीक्षा केंद्रों के लिए बैग प्राप्त करने हेतु रिपोर्ट करेंगे। इसके अतिरिक्त परीक्षा संपन्न होने के पश्चात पेपर डिस्ट्रीब्यूटर्स परीक्षा केंद्रों से सील्ड बैग प्राप्त कर ट्रेजरी कार्यालय में जमा कराएंगे।
जिलाधीश द्वारा जारी आदेशानुसार एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल सेंटर कोड 515 व 516, टैगोर पब्लिक स्कूल सेंटर कोड 510 व 511 के लिए जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक राम अवतार सिंह, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेंटर कोड 521, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेंटर कोड 522, ओम इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सेंटर कोड 512, ग्रीन वैल पब्लिक स्कूल सेंटर कोड 528 के लिए कृषि उपनिदेशक महावीर सिंह, डीएवी पब्लिक स्कूल सेंटर कोड 509, बीपीएस स्कूल सेंटर कोड 535,द विस्डम वैली स्कूल सेंटर कोड 537, धर्म पब्लिक स्कूल सेंटर कोड 542 के लिए नगर परिषद के सचिव रविंद्र सिंह, सरस्वती महिला महाविद्यालय सेंटर कोड 520,सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेंटर कोड 524, जीवन ज्योति ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेंटर कोड 519 के लिए जिला उद्योग केंद्र के सहायक निदेशक अनिल कुमार, दिल्ली पब्लिक स्कूल सेंटर कोड 526 व 527, एडवांस एजुकेशन इंस्ट्यूशन सेंटर कोड 533 व 534 के लिए जिला बागवानी अधिकारी अब्दुल रजाक, गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय सेंटर कोड 513 व 514, बीएन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेंटर कोड 529,



स्वामी विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल आल्हापुर सेंटर कोड 523 के लिए लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडक़ें) पलवल के उपमंडल अभियंता अशोक कुमार, डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय सेंटर कोड 518, सैंट जॉन बैप्टिस्ट पब्लिक स्कूल सेंटर कोड 536, एस एन डी पब्लिक स्कूल सेंटर कोड 530, सेंट एंथोनी कॉन्वेंट स्कूल कारना सेंटर कोड 532 के लिए कृषि विभाग के एस डी ए ओ कुलदीप सिंह, गुलाब पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेंटर कोड 531, एमवीएन यूनिवर्सिटी सेंटर कोड 540 व 541 के लिए जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के उपमंडल अभियंता अशोक कुमार, एनजीएफ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर कोड 525, श्रीराम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट सेंटर कोड 517, रामानुजम कॉलेज ऑफ एजुकेशन सेंटर कोड 539, सत्या कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर कोड 538 के लिए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा को पेपर डिस्ट्रीब्यूटर्स नियुक्त किया है। इसके अतिरिक्त मार्किट कमेटी पलवल के सचिव इंद्रपाल तथा मार्किट कमेटी हसनपुर के सचिव एसएस बंसल को रिजर्व पेपर डिस्ट्रीब्यूटर्स नियुक्त किया गया है।

Related posts

हरियाणा: पहली से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की 30 अप्रैल तक छुट्टियां करने का निर्णय लिया है।

Ajit Sinha

सोनीपत: मोहाना गांव में पहुंचे “आप” प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता और दिल्ली मेयर शैली ओबरॉय

Ajit Sinha

पलवल पुलिस में तैनात दो पुलिस के 2 जवान हुए सेवानिवृत्त, पुलिस अधीक्षक ने स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित ।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!