अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: ग्रेटर फरीदाबाद स्थित एसआरएस रॉयल हिल्स और बीपीटीपी के फ्लैटों में अवैध रूप से चल रहे कंसलटीज कार्यालयों में जल्द ही डीटीपी एनफोर्समेंट विभाग सीलिंग की कार्रवाई करने जा रहा हैं,इस बाबत डीटीपी एनफोर्समेंट विभाग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं। इससे पहले दोनों हाउसिंग सोसायटियों में एक आरडब्लूए सहित 103 लोगों को दो -दो नोटिस दिए जा चुके हैं। अब अंतिम कार्रवाई की तैयारी डीटीपी इंफोर्समेंट द्वारा की जा रहीं हैं।
डीटीपी इंफोर्समेंट राजेंद्र टी शर्मा ने बातचीत के दौरान कहा कि ग्रेटर फरीदाबाद स्थित एसआरएस रॉयल हिल्स और बीपीटीपी दोनों ही हाऊसिंग सोसायटी हैं,इनके फ्लैटों में प्रॉपर्टी डीलर्स, डॉक्टर, सीए , एडवोकेट सहित आदि लोग जिला प्रशासन से बिना परमिशन लिए बगैर अपना कंसलटीज का कार्यालय चला रहे हैं, कई फ्लैटों के मालिकों ने इस धंधे के लिए अपने फ्लैटों और कोठियों को किराए पर दिया हुआ हैं। और अपने किराएदारों से किराए के मोटी रकम वसूल रहे हैं, ऐसी ही कई शिकायतें उन्हें मिली थी, उस पर उन्होनें अपने संबंधित कनिष्ठ अभियंता से जांच करवाई थी, जिसमें उन्हें कुल 103 शिकायतें मिली थी, इसमें एसआरएस रॉयल हिल्स का आरडब्ल्यूए भी शामिल हैं। इसमें 95 शिकायतें एसआरएस रॉयल हिल्स और 28 शिकायतें बीपीटीपी के शामिल हैं। सवाल के जवाब में उन्होनें कहा कि सीलिंग की कार्रवाई में विलंब होने का मुख्य कारण ये रहा कि, बीते 2 -3 महीनों से अवैध कालोनियों के सर्वे का कार्य चल रहे हैं और यह कार्य अब अंतिम चरण में चल रहा हैं, पर ये कार्य अब अंतिम चरण में होने के कारण अब और कार्रवाई किया जा सकता हैं। इसलिए उन्होनें संबंधित कनिष्ठ अभियंता ॐ प्रकाश को अंतिम कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं, अब इन ही दोनों रिहायशी क्षेत्रों में बने फ्लैटों और कोठियों में अवैध रूप से चल रहे कंसलटीज कार्यालय में सीलिंग की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments