अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:जम्मू कश्मीर और लद्दाख में कांग्रेस एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच सीटों का ऐलान हो गया है। दोनों पार्टियां तीन-तीन सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। यह जानकारी नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और कांग्रेस संचार विभाग में मीडिया एवं पब्लिसिटी के चेयरमैन पवन खेड़ा के साथ यहाँ आयोजित एक पत्रकार वार्ता में दी।उमर अब्दुल्ला ने बताया कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख की छह सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेंगी। तीन सीटों पर कांग्रेस और तीन सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उधमपुर, जम्मू और लद्दाख की सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे। वहीं अनंतनाग, बारामूला और श्रीनगर की सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार होंगे। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि तीन सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान हो चुका है। उधमपुर से लाल सिंह, जम्मू से रमन भल्ला और अनंतनाग से मियां अल्ताफ के नाम का ऐलान हो चुका है। बारामुला, श्रीनगर और लद्दाख की सीट पर भी जल्द ही उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया जाएगा। उमर अब्दुल्ला ने विश्वास किया कि जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख की सभी छह सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत होगी।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments