अरविंद उत्तम की रिपोर्ट
ग्रेटर नॉएडा: भारत-चीन बॉर्डर पर चीनी सेना द्वारा की गई कायराना हरकत के चलते शनिवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा में कई जगहों पर लोगों ने चीन का विरोधप्रदर्शन किया। प्रदर्शन कारियों ने चीन के झंडे जलाए और लोगों से अपील की कि वह चीन के सामान का पुरजोर बहिष्कार करें। सामाजिक और राजनीतिक दलों ने कहा कि चीन के अमानवीय कृत्य की जितनी भर्त्सना की जाए वह कम है। प्रदर्शनकारियों ने सेना के जवानों की शहादत के बाद ग्रेटर नोएडा सैक्टर 37 में निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया। आज यहां के तमाम सेक्टरवासियों ने चीन के खिलाफ सड़कों पर उतर कर जबरदस्त प्रदर्शन किया और चीन के राष्ट्रपति का पुतला भी फूंका है।
इस प्रदर्शन मे ज्यादा तर रिटायर सैन्य के अधिकारी, बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल थे। साथ ही चीनी सामान का बहिष्कार करने की भी बात कही। देवराज नगर पूर्व सैनिक बलवान घाटी शुरू से भारत का हिस्सा रहा है। इसकी खोज एक भारतीय ने की थी अब चीन इसमें अपना दावा ठोक रहा है यह चीन की धूर्तता है। उनका कहना हैं कि ग्रेटर नोएडा जहां पर प्रदर्शन हो रहा उस सेक्टर में तो आज से ही चीन का जो भी सामान आता था उस पर पाबंदी लगा दी गई है कोई भी व्यक्ति चीन का कोई भी सामान अब उपयोग में नहीं लाएगा। वही, राजवीर भाटी ने कहा कि ग्रेटर नोएडा के सेक्टर- 37 के निवासियों ने निश्चय किया कि चाइना के सामान का बहिष्कार करेंगे आज पूरे देश में चाइना के विरोध जो जनमानस है उबल रहा है।प्रदर्शन में बच्चे महिलाएं भी शामिल हैं और बच्चों में भी काफी गुस्सा देखने को मिला है लोगो का कहना है कि चीन का जो भी सामान भारत में उपयोग किया जाता है अब वह नहीं किया जाएगा और ग्रेटर नोएडा जहां पर यह प्रदर्शन हुआ है उस सेक्टर में तो आज से ही चीन का जो भी सामान आता था उस पर पाबंदी लगा दिया गया है कोई भी व्यक्ति चीन का कोई भी सामान अब उपयोग में नहीं लाएगा।