Athrav – Online News Portal
राजनीतिक हरियाणा

यूपी चुनाव में सुरक्षा और विकास अहम मुद्दे :ॐ प्रकाश धनखड़

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़: हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने मंगलवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की छपरौली विधान सभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी सहेंद्र सिंह के पक्ष में जनसंपर्क यात्रा की और भाजपा के लिए जनता-जर्नादन का आशीर्वाद मांगा। धनखड़ ने जनसंपर्क यात्रा में उमड़े जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सबका साथ -सबका विकास के संकल्प को फिर से दोहराएगी। भाजपा  आपकी सुरक्षा और विकास के वादे पर फिर से खरा उतरेगी। भाजपा जो कहती है, वह पूरा करती है। भाजपा ने पिछले चुनाव के दौरान पश्चिम उत्तर प्रदेश में अमन चैन कायम करने और अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने का वादा किया था। योगी सरकार ने अपराधियों और धार्मिक माहौल खराब करने वालों को उनके सही ठिकाने पर पहुंचाने का काम पूरी तसल्ली से किया।
  धनखड़ ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में योगी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने पूरी ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करते हुए यूपी को अग्रणी राज्यों की श्रेणी में  लाकर खड़ा कर दिया है। प्रदेश के विकास के लिए अमन चैन का माहौल जरूरी है। यह काम योगी के सशक्त नेतृत्व मेंं भाजपा सरकार ही कर सकती है। यह आपने पिछले पांच वर्षों में देखा भी है और अनुभव भी किया है। उत्तर प्रदेश में शांति और अमन चैन बरकरार रखने वालों की जरूरत है ताकि उत्तर प्रदेश विकास के पथ आगे बढ़ता रहे। धनखड़ ने कहा कि  पश्चिम उत्तर प्रदेश में भाजपा के पक्ष में माहौल है और पिछले विधानसभा चुनाव से भी बेहतर परिणाम भाजपा के पक्ष में आएंगे। देश व उत्तर प्रदेश को धर्म और जात-पात के नाम पर तोडऩे वालों के मंसूबे सफल नहीं होंगे। हरियाणा से पार्टी कार्यकर्ता यूपी चुनाव के  प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं। सकारात्मक रिपोर्ट आ रही हैं। यूपी जनता जनार्दन  भाजपा की सरकार फिर लाने का मन बना चुकी है। हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि धर्म और जात-पात के नाम पर देश व समाज को तोड़ने वालों से सावधान रहने की जरूरत है, बल्कि लोकतांत्रिक तरीके से ऐसी देश विरोधी ताकतों को कड़ा सबक सिखाने की जरूरत है। धनखड़ ने इससे पहले 31 जनवरी को सिवालखास विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी मनिंदर पाल सिंह के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए जनता जनाद्र्घन से भाजपा को आशीर्वाद देने का आह्वान किया था। जन संपर्क यात्रा में भाजपा प्रत्याशी सहेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।

Related posts

बीजेपी ने कर्नाटका में चोरी का रिकॉर्ड तोडा, शायद हिन्‍दुस्‍तान की सबसे भ्रष्‍ट सरकार कर्नाटका की सरकार है-राहुल गांधी लाइव

Ajit Sinha

पलवल: डिटेक्टिव सैल ने आज लड़की को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला कर पिलाने,गैंगरेप, ब्लैकमेल करने के आरोपित को किया अरेस्ट

Ajit Sinha

अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में ‘‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ बारहवें दिन पलवल हलके के गांव अटोहा से शुरू हुई

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x