अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल की पुलिस दिल्ली पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान अपने घरों से बाहर घूमने वाले पर ड्रोन कैमरे से कड़ी नजर रख रहीं हैं। इसी क्रम में साऊथ दिल्ली इलाके में ड्रोन से आज नजर रखी गई थी,इस दौरान ड्रोन से पुलिस को एक पार्क में चार लोग घूमते हुए रिमोट कंट्रोल में दिखाई दिए। ड्रोन से ही पुलिस ने अनाउसमेंट किया और चारों के पहने हुए कपडे के बारे में बताया तो फिर क्या हुआ देखिए इस वायरल वीडियो में। जी हैं चारों शख्स जो कि पार्क में घूम रहे थे एक एकदम से दौड़ कर भाग गए। दिल्ली पुलिस ने इस रिकार्डेड वीडियो को अपने ट्विटर हेंडल पर वायरल किया हैं जिसे काफी लोग देख रहे हैं और अब आप भी देखिए इस वीडियो को।
Eye in the Sky with Live Announcement and Remote Monitoring
Drones with remote monitoring and live announcements being used in South District to enforce #Lockdown ,like here in a park in Shahpur Jat#StayHomeSaveLives #DelhiPoliceFightsCOVID@CPDelhi @LtGovDelhi @DelhiPolice pic.twitter.com/kgZEZzK2RH
— DCP South Delhi (@DCPSouthDelhi) April 29, 2020