Athrav – Online News Portal
जरा हटके दिल्ली नई दिल्ली

भारतीय फौजी ने आज चीन बॉर्डर पर जाते वक़्त देशवासियों से किए गए अपील में क्या कहा, देखें वायरल वीडियो में  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली: भारतीय सेना के एक फौजी ने अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्डिंग करके सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया हैं जिसकों शिवम् दुबे ने अपने ट्विटर हेंडल पर बखूबी शेयर किया हैं। इस फौजी ने इस वायरल वीडियो में कहा कि इस वक़्त वह लोग अपने गाडी से चीन बॉर्डर पर जा रहे हैं आप सब की सुरक्षा के लिए। इस वक़्त वह लोग जहां पर हैं वहां से चीन सीमा पर जाने के लिए कच्चा रास्ता शुरू होता हैं। चुके हैं


इस फौजी ने मुस्कुराते हुए अंदाज में कहा कि आपकी सुरक्षा के लिए चीन बॉर्डर पर जा रहे हैं। आप भी अपने मोबाइल फोन पर और सोशल साइट पर चीन के अप्प डाउनलोड किया हुआ हैं,कृपया करके उन्हें देश के लिए डिलीट कर दें। वह सके तो चीन के सभी सामनों को खरीदना और इस्तेमाल करना बंद दें। उसने यह भी कहा कि मेरे अंदर देश भक्ति हैं और जब तक जिंदगी हैं उनके दिल में देश भक्ति रहेगा पर आप लोग अपने अंदर भी देश भक्ति दिखाओं और चीन के सभी अप्प को डिलीट कर दो आप सब से यही अपील हैं। शिवम् दुबे ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हेंडल पर आज सुबह 7 बजकर 27 मिनट पर शेयर किया हैं। अब तक इस वीडियो को 4500 लोग देख और 229 रिट्वीट, 823 लाइक कर चुके हैं।   

Related posts

बीजेपी ने आज 17 प्रदेशों में 111 उम्मीदवारों के नाम की पांचवी लिस्ट जारी की हैं -लिस्ट पढ़े

Ajit Sinha

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में आपत्तिजनक, अपमान जनक और घनघोर भर्त्सना योग्य यह पोस्टर दिखाई पड़ा है-बीजेपी

Ajit Sinha

क्वारनटीन सेंटर में भूत-प्रेत की अफवाह, दो गर्भवती महिलाएं बनीं शिकार

Ajit Sinha
error: Content is protected !!