Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली राष्ट्रीय

भारत- पाकिस्तान के बॉर्डर पर तैनात सैनिकों का डांस देखकर झूम उठा सोशल मीडिया, देखें वायरल वीडियो

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: सैनिकों का भांगड़ा करते हुए वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.आपको बता दें कि यह वायरल वीडियो भारत- पाकिस्तान के बोर्डर के पास वाले जगह की है. इस वीडियो को विरेंद्र सहवाग ने अपने ट्विटर पर हैंडल से शेयर किया. साथ ही इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा भारत-पाक सीमा के करीब सैनिकों का भांगड़ा डांस बेहद शानदार हैं. लेकिन सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि इतनी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी ये लोग कितना खुश हैं. उनके इस हिम्मत को मेरा सलाम.

आपको बता दें कि सैनिकों का डांस करते हुए यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अभी सिर्फ एक घंटे ही हुए हैं और एक घंटे के अंदर इस वीडियो को 1 लाख 31 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं इस वीडियो पर अब तक 34 हजार से ज्यादा लाक्स आ चुके हैं. साथ ही साथ कई शानदार कमेंट भी आ चुके हैं.

आपको बता दें कि इस वीडियो में सैनिक जिस तरह से बिंदास होकर पंजाबी गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. उसे देखने के बाद आप भी थिरक ने लगेंगे.इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि बॉर्डर के पास 4 से 5 सैनिक खड़े हैं और पंजाबी सुपरहीट गाना ‘दारू बदनाम कर दी’ के गाने पर भांगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो इतना ज्यादा खुबूसरत है कि आप इसे बार- बार देखना पसंद करेंगे. आपको बता दें कि इससे पहले भी सैनिकों के वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है . कुछ दिन पहले सियाचिन में तैनात सैनिकों ने बर्फ का केक काटते हुए वीडियो शेयर किया था जिसके बाद इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया था.

Related posts

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 8 सेमी पिस्टल व 7 शार्ट गन के साथ तीन तस्करों को किया अरेस्ट।

Ajit Sinha

बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा का तिरुपति , हैदराबाद में चल रही रोड शो का सीधा लाइव देखें वीडियो में

Ajit Sinha

लाइव वीडियो सुने: 21वीं सदी के कौरव खाकी हाफ पैंट पहनते हैं, हाथ में लाठी लिए होते हैं और शाखा लगाते हैं-राहुल गांधी

Ajit Sinha
error: Content is protected !!