अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा हैं जिसमें नजर आ रहा हैं कि एक भारी भरकम गैंडा दौड़ता हुआ आगे की तरफ जा रहा हैं जो गाड़ियां सामने से तेजी से आ रही थी, वह लोग दौड़ते हुए गैंडे को अपनी ओर आता हुआ दिखाई देख अपने अपने गाड़ियों को वापिस मोड़ कर तेजी से भागते हुए नजर आ रहे हैं।
This is a must see! 😍❤👌 https://t.co/SsjYcdU5Hq
— Meghna Girish (@megirish2001) June 11, 2020
इस वीडियो को आज राजीव चंद्रशेखर ने अपने ट्विटर हेंडल पर शेयर किया हैं, इस वीडियो को आज दोपहर 1 बज कर 21 मिनट पर शेयर किया हैं। इस वीडियो को अब तक 1 लाख 32 हजार लोग सोशल मीडिया पर देख चुके हैं और 259 लोग इस वीडियो को देख कर लाइक कर चुके हैं और 41 लोग रिट्वीट कर चुके हैं।