Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद राजनीतिक हरियाणा

ललित नागर को फिर जिताकर भेजो, सरकार में बड़ी जिम्मेदारी दिलाना मेरा काम: कुमारी सैलजा

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:हरियाणा कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने भाजपा के चुनावी संकल्प पत्र को झूठा संकल्प पत्र, जुमला पत्र व धोखा पत्र की संज्ञा देते हुए कहा कि यह किस मुंह से घोषणा पत्र जारी कर रहे है। इन्होंने पिछले घोषणा पत्र में जनता से किए 154 वायदों में से भाजपा ने एक भी वायदा पूरा नहीं किया है और जनता को गुमराह करने के लिए अब संकल्प पत्र जारी करके अपनी नाकामियां छुपाने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि जुमलों में भाजपा का कोई मुकाबला नहीं है,भाजपाईयों ने कहा फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाएंगे, आखिर स्मार्ट क्या होता है,स्मार्ट फोन तो सुने है परंतु स्मार्ट सिटी क्या होती है? फरीदाबाद में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर,ओवरफ्लो सीवरेज, बदहाल सडक़ें, बढ़ता प्रदूषण क्या यही स्मार्ट सिटी है,अगर यह स्मार्ट सिटी है तो जनता को ऐसी स्मार्ट सिटी नहीं चाहिए। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा रविवार को खेड़ी मोड स्थित रंगोली गार्डन में तिगांव क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर द्वारा आयोजित विशाल जनसभा में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रही थी।

इस दौरान तिगांव की वीर भूमि पर पधारने पर ललित नागर व क्षेत्र के मौजिज लोगों ने कुमारी सैलजा का फूल मालाओं से व शॉल ओढ़ाकर जोरदार स्वागत किया। कुमारी सैलजा ने कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर पर टिप्पणी करने वालों को हाथों लेते हुए कहा कि ऐसे युवा व मेहनती जनसेवक ने सदैव जनता के हितों की रक्षा के लिए कार्य किए है, ऐसे व्यक्ति पर टिप्पणी करने वाले लोग अपने गिरेबां में झांककर देखें कि उनके प्रत्याशी कितने पाक साफ है, उन पर तो कई संगीन मुकदमें भी दर्ज हो चुके है। उन्होंने कहा कि ललित नागर ने विधायक बनने के बाद जिस प्रकार से क्षेत्र के लोगों के हक-हकूक की आवाज को सडक़ से लेकर विधानसभा तक उठाया है, उस से उनकी नीयत व सोच पर शक नहीं किया जा सकता। उन्होंने तिगांव क्षेत्र के कौने-कौने से आई छत्तीस बिरादरी की मौजिज सरदारी से आह्वान करते हुए कहा कि लोक सभा की कसर अब विधानसभा में निकालते हुए ललित नागर को भारी मतों से विजयी बनाकर विधानसभा में भेजो, प्रदेश में निश्चित रुप से कांग्रेस सरकार बनने जा रही है और सरकार में ललित नागर की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी, जिससे कि वह विकास के मामले में पिछड़े तिगांव क्षेत्र की विकास के मामले में कायाकल्प कर सके।



जनसभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर दोबारा टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारने पर कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि वह 2009 में कुछ वोटों से चुनाव हार गए थे और 2009 से 2014 तक उन्होंने खूब मेहनत की, यही कारण है कि 2014 में मोदी लहर में क्षेत्र की भगवानरुपी जनता ने उन्हें विजयी बनाया। इसके बाद 2014 से 2019 तक वह घर नहीं बैठे बल्कि हर सप्ताह प्रोग्रामों के माध्यम से कालोनियों व गांवों में जनता से रुबरु होते रहे उनका सुख-दुख में भागेदारी निभाते रहे। उन्होंने कहा कि तिगांव क्षेत्र की आवाज सडक़ से लेकर डीसी ऑफिस, कलेक्टर आफिस, तक उठाने का काम किया, इतना ही नहीं बल्कि क्षेत्र की जनता के हितों के लिए पुलिस से भी भिड गए। उन्होंने कहा कि तिगांव क्षेत्र के साथ भेदभाव बरतने के मामले को उन्होंने विधानसभा में पुरजोर तरीके से उठाया और आज पूरे क्षेत्र की जनता उन्हें आर्शीवाद देने यहां आई है, वह उनका आभार जताते है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वह इस बार भी उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर विधानसभा में भेजें मैं आपको विश्वास दिलाता हूं आपके मान सम्मान में कभी कमी नहीं आने दूंगा और क्षेत्र का सर्वागीण विकास कराकर आपका ऋण उतारने का काम करुंगा। इस अवसर पर तिगांव क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जेपी नागर, प्रदेश महासचिव पं.राजेंद्र शर्मा, प्रदेश सचिव सुमित गौड़, पूर्व पार्षद योगेश ढींगड़ा, पूर्व चेयरमैन अब्दुल गफ्फार कुरैशी, महेश नागर, सुनील भाटी चेयरमैन, बाबूलाल रवि, सुंदर नेता, सैय्यद रिजवान आजमी सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहे। 

Related posts

फरीदाबाद :लोगों से सम्बन्धित सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं, कार्यक्रमों एवं सुविधाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से जिले का किया दौरा।

Ajit Sinha

फरीदाबाद में पूरी तरह से सफल रहा है सफाई और अतिक्रमण हटाओ अभियान, भ्रष्ट अफसर को सस्पेंड करें आयुक्त: जगदीश भाटिया

Ajit Sinha

एनआईटी डीसीपी डा.अंशु सिंगला के नेतृत्व में आयोजित कैम्प में 456 पुलिस कर्मियों के परिजनों को टिका लगाया गया।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!