अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि झूठ का पिटारा लेकर घूमने वाले भाजपाईयों के दिन अब लद चुके है क्योंकि इनके झूठ की कलई अब जनता के सामने खुल चुकी है और इनके 75 पार का नारा भी लोगों ने नकार दिया है इसलिए अब वक्त आ गया है इन जुमले बाजों को प्रदेश से चलता करने के लिए कांग्रेस के हाथ मजबूत करें। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि तिगांव से कांग्रेस के प्रत्याशी ललित नागर को सचिन पायलट समझकर विधान सभा में भेजने का काम करें, उन्हें हरियाणा में बनने वाली कांग्रेस सरकार में बड़े पद का मंत्री बनाने की जिम्मेदारी मेरी होगी। उन्होंने लोगों से भावाना त्मक रुप से जुड़ते हुए कहा कि पांच साल पूर्व 2014 के विधानसभा चुनावों में भी मैं इसी तिगांव की अनाज मंडी में आप लोगों के बीच आया था और आपने मुझे मान देते हुए ललित नागर के रुप में विजयी ताज पहनाया था इसलिए आज फिर मैं आपके बीच में आया हूं
क्योंकि न्याय और अन्याय की इस लड़ाई में अन्याय रुपी भाजपा को सबक सिखाना जरुरी है। सचिन पायलट आज तिगांव अनाज मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर द्वारा आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उनका लोगों द्वारा गर्मजोशी के साथ जोरदार स्वागत किया गया। सचिन पायलट ने अपने स्व. पिता राजेश पायलट का जिक्र करते हुए कहा कि उनके पिता का भी फरीदाबाद की धरती से गहरा लगाव था और उन्होंने समय-समय पर यहां आकर लोगों के हर सुख-दुख को बांटने का काम किया था वहीं यहां के लोगों ने भी उन्हें देश के शिखर पर पहुंचाने में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ी और उनके जाने के बाद आप लोगों के आर्शीवाद का ही फल है कि मैं राजस्थान सरकार में उप मुख्यमंत्री जैसे पद पर विराजमान हूं। उन्होंने छत्तीस बिरादरी से आह्वान किया कि मैं आपसे एक ऐसे व्यक्ति के लिए वोटों की अपील कर रहा हूं, जिसने विधायक रहते हुए पूरे पांच साल एक जनसेवक बनकर तिगांव क्षेत्र की आवाज बनने का काम किया है इसलिए अब समय आ गया है कि हम सब भी अपने आपको सचिन पायलट और ललित नागर समझकर उनके इस संघर्ष में अगुवा बनने की भूमिका का निर्वहन करें।
कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर ने चौरासी के सबसे बड़े गांव तिगांव में पधारने पर सचिन पायलट का स्वागत करते हुए कहा कि स्व. राजेश पायलट मेरे आदर्श के रुप में रहे है और उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए मैंने राजनीति में यह मुकाम हासिल किया है। इसी का फल है कि आज तिगांव विधानसभा क्षेत्र में एकतरफा कांग्रेस के पक्ष में लहर चल रही है, जिससे घबराकर भाजपा आलाकमान ने तिगांव क्षेत्र को ही टारगेट बना दिया है। भाजपा अध्यक्ष एवं गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, दिल्ली प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष सांसद मनोज तिवारी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल सरीखे नेताओं ने एक तरह से तिगांव में ही डेरा डाल दिया है, ऐसे में अब हमें और अधिक संघर्ष करने की जरुरत है। उन्होंने भावुक होते हुए लोगों से अपील की कि आज वह संकट में है इसलिए आप इस संकटभरी घड़ी में आप मुझे वोट रुपी आर्शीवाद दें, मैं आपको विश्वास और भरोसा दिलाता हूं कि तिगांव क्षेत्र की पगड़ी को कभी झुकने नहीं दूंगा।