Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद हरियाणा

श्री वैश्य अग्रवाल सभा पलवल द्वारा सात दिवसीय महाराजा अग्रसेन जयंती के कार्यक्रम शुरू।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
पलवल: श्री वैश्य अग्रवाल सभा पलवल द्वारा आयोजित सात दिवसीय महाराजा अग्रसेन जयंती की आज शुरुआत हो गई। आज प्रातः 5 बजे जयहिंद बंसल के संयोजन में मीनार गेट स्थित महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रभात फेरी निकाली गई जिसका संचालन महामंत्री शैलेंद्र सिंगला एवं सभा के विशेष सलाहकार दिनेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि  सभा के पूर्व अध्यक्ष देवी चरण मंगला थे एवं विशिष्ट अतिथि अग्रवाल सेवा समिति श्याम नगर के अध्यक्ष डॉ बैजनाथ गर्ग थे।

प्रभात फेरी अग्रसेन पार्क होती हुई खेडेवालान धर्मशाला स्थित महाराजा अग्रसेन जी के मंदिर पर पहुंच कर महाराजा अग्रसेन जी का पंखा चढ़ा कर समाप्त किया गया।। इस अवसर पर सभा के संरक्षक सत्य पाल मित्तल, शिक्षक प्रकोष्ठ के संयोजक गुलशन गोयल, प्रमोद सिंगला,सभा के कोषाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश गोयल एडवोकेट, महेंद्र शास्त्री, महेंद्र सिंगला ,विजेंद्र सिंगला, घनश्याम सिंगला, डा रमेश गर्ग, चिराग तायल, संजय गुप्ता, रेवती प्रसाद सिंगला,अशोक कुमार मंगला, उमा शंकर गर्ग, त्रिलोक बंसल, अरुण गोयल, संजय गर्ग, बलराम मंगला, कृष्ण कुमार,एचडी मित्तल, वेद प्रकाश मित्तल, प्रदीप सिंगला, विनोद कुमार गुप्ता, अशोक कुमार गोयल, रवि गुप्ता, राजकुमार आर्य आदि भारी संख्या में वैश्य अग्रवाल बंधू उपस्थित थे। युवा संयोजक रवि गुप्ता ने अपने प्रतिष्ठान पर सभी का स्वागत किया व जलपान करवाया। वहीँ महाराजा अग्रसेन जी के मंदिर में खानदान खेडेवालान ने भी सभी वैश्य अग्रवाल बंधुओं का स्वागत किया। जिसमें संजय गर्ग,डब्बू क्राकरी वाले,रवि गर्ग आदि मौजूद रहे।

ततपश्चात आज के दूसरा कार्यक्रम मास्टर घनश्याम दास के संयोजन में मास्टर सेठ चुन्नी लाल वैश्य अग्रवाल धर्मशाला में हवन, भजन व प्रवचन का कार्यक्रम हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि आर्य समाज पलवल के पूर्व अध्यक्ष यशपाल मंगला थे, हवन पूरे वैदिक रीति रिवाज से आर्य समाज के शास्त्री द्वारा सम्पन्न करवाया गया। हवन के यजमान की भूमिका एसपी मित्तल एवं उनकी पत्नी सरोज मित्तल ने निभाई। इस मौके पर मोतीलाल गुप्ता, देवीचरण मंगला, वेदप्रकाश मित्तल, धन सिंह गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, राहुल गर्ग, यशपाल गोयल, आशीष मंगला,राहुल गर्ग, मनोज गोयल, प्रदीप सिंगला, मास्टर प्रमोद सिंगला इंदर सिंगला महेंद्र गर्ग आदि उपस्थित रहे व कार्यक्रम का संचालन दिनेश अग्रवाल ने किया। इस दिन का मुख्य कार्यक्रम मीनारगेट स्थित महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर महिला इकाई की संरक्षक हेमा सिंगला के संयोजन में हुआ जहां हज़ारों दीपक जलाकर दीपोत्सव का आयोजन किया गया और प्रशाद वितरण किया गया।  दिनेश अग्रवाल ने बताया कि  29 सितम्बर को कालड़ा कॉलोनी स्थित गीता भवन में सभा की तरफ से जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया जाएगा जिसका संयोजक सभा के कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश गोयल को बनाया गया है। जबकि गांधी जयंती की पूर्व संध्या एवं एक अक्टूबर को महात्मा गांधी एवं महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में सभा की युवा इकाई की तरफ से एक विशाल बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा जो दोपहर तीन बजे से कमेटी चौक स्थित श्यामा कुञ्ज से शुरू होकर पूरे शहर में भृमण करती हुई श्यामा कुञ्ज पर ही समाप्त होगी। इस बाइक रैली का संयोजक सभा के कार्यकारिणी सदस्य एवं वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष गुलशन गोयल को संयोजक  बनाया गया है जबकि सभा के युवा इकाई के अध्यक्ष रवि गुप्ता, नितिन गर्ग तथा जिला वैश्य महासम्मेलन के जिला युवा इकाई के अध्यक्ष यश मंगला एवं महासचिव देवेंदर गुप्ता को सह संयोजक बनाया गया है।  

Related posts

ग्रीन फिल्ड कालोनी में डीटीपी इंफोर्स्मेंट की मिलीभगत से अवैध निर्माणों का सिलसिला धड़ल्ले से जारी हैं, ठगे जा रहे लोग।  

Ajit Sinha

हरियाणा पुलिस ने कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान ब्राजील,इजराइल, जर्मनी और भूटान के कई नागरिकों को बाहर भेजने में सहायता की हैं : विर्क

Ajit Sinha

फरीदाबाद: शराब की 75 हजार पेटियां गई कहां, सरकार में उच्च पदों पर बैठे हैं शराब तस्करों के सरगना– दीपेन्द्र हुड्डा

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x