अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
सात फेरे और सात दिन का साथ, फिर दुल्हन लूट कर फरार, पिछले एक दशक से विवाह के नाम ठगी करने वाला लुटेरी दुल्हन गैंग आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में वारदात अंजाम देने के बाद गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित दुल्हन अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिसकी तलाश पुलिस की टीमें कर रही है. पुलिस गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ कर आपराधिक इतिहास पता कर रही है.
पुलिस की गिरफ्त में खड़ी लुटेरी दुल्हन गैंग की टोली का मास्टरमाइंड प्रदीप है और इसमें जो गैंग के अन्य मेंबर का नाम प्रदीप, आमिर, संतोष, मालती है। जब टोली मुख्य किरदार आरोपित दुल्हन अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि गैंग ऐसे लोगों को तलाश करता था, जिसकी शादी की उम्र निकल चुकी होती थी और जीवन साथी की तलाश में होते थे।
एक बिचौलियों जो इनका ही आदमी होता था। उसके माध्यम से यह गैंग के लोग परिवार बन कर मिलते थे और शादी कराते थे। शादी करने के बाद जो सातवें दिन विदाई की रस्म होती है। जिसमें बहू अपने मायके आती है, तो लुटेरी दुल्हन नकदी जेवरात समेत गायब हो जाती थी, गैंग एक ही महिला की कई शादी कराते थे।
इस गैंग का पर्दाफाश तब हुआ जब एक लड़की को अपने गैंग शामिल होने का झांसा देकर, एक परिवार की दुल्हन बनाने का दबाव बना रहे थे. जिसकी शिकायत लडकी पुलिस से कर दी. उसकी तहरीर पर मुकदमा लिख जांच किया गया और चारों लोगों की गिरफ्तारी कर लिया गया.
डीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया कि 2015 से ये लोग इस काम को कर रहे हैं। इनके खिलाफ़ हमको बुलंदशहर में अलीगढ़ और गौतम बुध नगर आधा दर्जन मुकदमे मिले है. गैंग मुखिया प्रदीप और आमिर की पत्नी इस गैंग की प्रमुख सदस्य है जो पहले जेल जा चुकी है एवं मौके से फरार है जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा प्रयास किया जा रहा है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments