अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम:चोरी के केस में पुलिस के हत्थे चढ़े एक कबाड़ी को कई और केसों में जबरन फंसाने की धमकी देकर 4 लाख रूपए की अवैध वसूली करने के मामले में थाना पुलिस लाइंस में तैनात एक मुख्य सिपाही को अरेस्ट किया गया हैं। अरेस्ट मुख्य सिपाही कुलविंद्र के खिलाफ जबरन अवैध वसूली करने का मुकदमा थाना सिविल लाइंस में दर्ज किया गया। अब इसी थाने के एसएचओ व मुख्य सिपाही कुलविंदर को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। अभी इसके आगे की कार्रवाई जारी हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 3 मई 2024 को एक शख्स ने पुलिस उपायुक्त पश्चिम, गुरुग्राम को एक शिकायत के माध्यम से बताया कि वह दिल्ली में कबाड़ के समान का सेल परचेस का काम करता है। दिनांक 25 अप्रैल 2024 को थाना सिविल लाइंस, गुरुग्राम में तैनात मुख्य सिपाही कुलविन्द्र उसको चोरी के मुकदमे में गिरफ्तार करके थाना सिविल लाइंस, गुरुग्राम लाए थे, जहां पर मुख्य सिपाही कुलविन्द्र ने उससे कोर्ट में पेश करके रिमांड न लेने की एवज में व कई अन्य केस न लगाने की एवज में रुपए की डिमांड की। दिनांक 26 अप्रैल 2024 को उसके भतीजे ने मुख्य सिपाही कुलविन्द्र को 4 लाख दे दिए।
उनका कहना है कि उपरोक्त शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस आयुक्त गुरुग्राम के निर्देशों पर सहायक पुलिस आयुक्त शहर मुकेश द्वारा जांच की गई। जांच के दौरान शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए गए। जिस पर थाना सिविल लाइंस, गुरुग्राम में धारा 384 आईपीसी व भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपित मुख्य सिपाही कुलविन्द्र को गिरफ्तार किया गया।उनका कहना है कि गुरुग्राम पुलिस की सभी से अपील है कि किसी भी प्रकार से किसी भी विभाग का कोई भी सरकारी/गैर सरकारी कर्मचारी किसी भी तरह से रिश्वत मांगता है तो बिना झिझक और देरी के तुरन्त गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त (CP), पुलिस उपायुक्त (DCP), पुलिस कंट्रोल रूम (0124-2316100) या मोबाईल नंबर-9354017145 पर या एंटी करप्शन ब्यूरो के हेल्पलाइन नम्बर-1064 पर कॉल करके या पुलिस आयुक्त गुरुग्राम के कार्यालय में सूचित करें। भ्रष्टाचार के विरुद्ध गुरुग्राम पुलिस कि यह कार्रवाई जारी रहेगी। गुरुग्राम पुलिस आपकी सेवा व सुरक्षा में सदैव [24X7] आपकी सेवा में तत्पर है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments