अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की उत्तरी रेंज-II/अपराध शाखा की टीम ने आज गोगी -दिनेश- कराला योगेश टुंडा गैंग के एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार किए गए अपराधी का नाम अशरू उर्फ़ लालू उर्फ़ अजरू, उम्र 23 वर्ष, निवासी मांगे राम पार्क, दिल्ली हैं, को एफआईआर नंबर -279/2023, भारतीय दंड संहिता की धारा 307/34 व 25/27 आर्म्स एक्ट, थाना बुध विहार, दिल्ली में गिरफ्तार किया गया है। मामला दर्ज होने के बाद से ही ये अपराधी फरार चल रहा था। इससे पहले उसे एफआईआर नंबर -14/ 2019, भारतीय दंड संहिता की धारा 307/34 व 25/54/59 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में जमानत मिलने के बाद से ही यह फरार चल रहा था जिस वजह से उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था।
विशेष डीसीपी अपराध रविंद्र सिंह यादव ने आज जानकारी देते हुए बताया कि बीते 10 जून 2023, बुध विहार, दिल्ली के इलाके में किसी मामूली बात पर झगड़ा हुआ जिसके बाद अशरू उर्फ़ लालू उर्फ़ अजरू, दीपक उर्फ़ पलटू, गौरव और बाबू नामक आरोपितों ने शिकायतकर्ता के घर में घुस कर गोलियां चलाईं। इस सन्दर्भ में एफआईआर नंबर – 279/23, भारतीय दंड संहिता की धारा 307/34 व 25/27 आर्म्स एक्ट थाना बुद्ध विहार, दिल्ली दर्ज की गई थी | इस मामले में बाकी सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन आरोपित अशरू उर्फ़ लालू उर्फ़ अजरू अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था।यादव का कहना हैं कि दिनांक 12/01/2019, गांव अलीपुर, दिल्ली में एक हार्डवेयर की दुकान में मोटरसाइकिल पर 3 व्यक्ति आए और काउंटर पर बैठे व्यक्ति पर गोली चला दी। इस सन्दर्भ में एफआईआर नंबर – 14/2019, भारतीय दंड संहिता की धारा 307/34 व धारा 25/54/59 आर्म्स एक्ट, थाना अलीपुर दिल्ली दर्ज की गई थी। जांच के दौरान, यह पता चला कि अशरू उर्फ़ लालू उर्फ़ अजरू ने अपने सहयोगियों आकाशउर्फ़ खब्बू और अनुराज के साथ उक्त अपराध को अंजाम दिया था। बाद में, आरोपित अशरू उर्फ़ लालू उर्फ़ अजरू और उसके दोनों सहयोगियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया था। इस सन्दर्भ में एफआईआर नंबर -22/2019, धारा 25 आर्म्स एक्ट, थाना बुध विहार, दिल्ली दर्ज की गई थी। पूछताछ के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि 50 लाख की रंगदारी के लिए और सभी कारोबारियों के मन में डर पैदा करने के लिए उन्होंने दुर्दांत अपराधी योगेश उर्फ़ टुंडा के इशारे पर हार्डवेयर की दुकान पर गोलीयां चलाई थी। इसके अलावा आरोपी योगेश उर्फ़ टुंडा को भी इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था।उनका कहना हैं कि प्रधान सिपाही अशोक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की आरोपित देहरादून, उत्तराखंड में छुपा हुआ है। प्रधान सिपाही प्रदीप द्वारा तकनीकी रूप से जानकारी विकसित की गई व आरोपित की सही लोकेशन का पता लगा लिया गया। तदानुसार, आरोपित को पकड़ने के लिए उपायुक्त संजय भाटिया के द्वारा सहायक आयुक्त नरेंद्र सिंह की देखरेख में व निरीक्षक संदीप तुषीर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमे उप-निरीक्षक संजीव गुप्ता , उप-निरीक्षक योगेश दहिया, उप-निरीक्षक सतेंद्र दहिया, सहायक उप-निरीक्षक परवीर, प्रधान सिपाही प्रदीप, प्रधान सिपाही अशोक और सिपाही विशाल शामिल थे। उपरोक्त सूचना के आधार पर जाल बिछाया गया व आरोपित को एक देसी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इस सन्दर्भ में एफआईआर नंबर – 191/23, धारा 25 आर्म्स एक्ट, थाना अपराध शाखा, दिल्ली में दर्ज की गई ।
पिछली अपराधिक संलिप्तता:
स. क्र. एफआईआर नंबर धारा थाना
1 14/2019 307/506/34 भारतीय दण्ड संहिता व 25/27 आर्म्स एक्ट अलीपुर,दिल्ली
2 22/2019 25 आर्म्स एक्ट बुध विहार, दिल्ली
3 165/2022 25 आर्म्स एक्ट मुरथल, सोनीपत, हरियाणा
4 279/2023 307/34 भारतीय दण्ड संहिता व 25/27 आर्म्स एक्ट बुध विहार, दिल्ली
आरोपित व्यक्तियों की प्रोफाइल:
आरोपित अशरू उर्फ़ लालू उर्फ़ अजरू, उम्र 23 वर्ष, निवासी मांगे राम पार्क, दिल्ली का रहने वाला है व 9 वीं कक्षा तक पढ़ा है | वह कुख्यात जितेंद्र उर्फ़ गोगी – दिनेश उर्फ़ कराला गिरोह का शूटर है। उसका बड़ा भाई नसरू भी जितेंद्र उर्फ़ गोगी गैंग का सक्रिय सदस्य है। आरोपित ने गैंगस्टर दिनेश कराला और योगेश टुंडा के इशारे पर अलीपुर के एक व्यापारी से ₹50 लाख की वसूली करने के लिए उसकी हार्डवेयर की दुकान पर फायरिंग की थी।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments