संवाददाता, वाराणसी : डिस्काउंट किसे नहीं पसंद होता। अक्सर लोग आधी से ज्यादा खरीदारी तो बंपर डिस्काउंट के मोह में ही कर डालते हैं। वाराणसी के महमूरगंज में साड़ी बेचने वाले एक दुकानदार ने भी डिस्काउंट ऑफर रखा था, लेकिन यह कोई मामूली डिस्काउंट नहीं था, बल्कि वह ‘1 रुपए में 1 साड़ी’ दे रहा था।
साड़ियों का पुराना स्टॉक निपटाने के उद्देश्य से उसने यह ऑफर रखा था। हालांकि इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए एक शर्त यह थी कि पहले 500 रुपए की शॉपिंग करनी थी। ऑफर की यह खबर जंगल में आग की तरह पूरे शहर में फैल गई और देखते ही देखते दुकान में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
दुकानदार को उम्मीद थी कि यह ऑफर काम करेगा, लेकिन लोगों से इस तरह का रेस्पॉन्स मिलेगा इसकी उसे भी उम्मीद नहीं थी। हद तो तब हो गई जब भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को बीच में आना पड़ा। लोगों की भीड़ के चलते आसपास की सड़कें जाम हो गईं। हालांकि हालात काबू से बाहर होते देख दुकानदार को अपना ऑफर वापस लेना पड़ा। तब जाकर पुलिस-प्रशासन ने राहत की सांस ली और सड़कों से जाम खुलवाया जा सका।