Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

’13 साल की उम्र में छाती पे गोली दी मार” फिर भी कहते हो 75 पार’लगी गोली की फोटो फेसबुक पर पोस्ट डालना पड़ा महंगा,गिरफ्तार।  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद : “”13 साल की उम्र में छाती पे गोली दी मार”” फिर भी कहते हो 75 पार””   लगी गोली की तस्बीर फेसबुक पर पोस्ट करने के आरोप में एक शख्स को क्राइम ब्रांच ,साइबर सेल ने  गिरफ्तार किया हैं। इस तस्बीर और पोस्ट के जरिए समाज में अशांति, अराजकता, अफवाह फैलाने,आदर्श अचार सहिंता का उल्लंघन करने  के मकसद से फेसबुक पर डाली गई थी। पकड़े गए आरोपी शख्स के खिलाफ ओल्ड फरीदाबाद थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। 



एसीपी क्राइम अनिल यादव ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बीते 25 सितंबर को सेक्टर -19 , ओल्ड फरीदाबाद निवासी पारस भारद्वाज ने दर्ज मुकदमे कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल का संयोजक हैं।

उनका कहना हैं कि जब उन्होनें अपना फेसबुक खोला तो देखा की एक लड़का जिसके छाती पे  गोली लगी हुई और उसपर लिखा हुआ हैं कि “”13 साल की उम्र में छाती पे गोली दी मार”” फिर भी कहते हो 75 पार”” जो आदर्श अचार सहिंता का उलघंन, समाज में अशांति फ़ैलाने के उद्देश्य से डाला गया हैं। क्यूंकि इस तरह की कोई घटना न तो हरियाणा व ना ही भारत वर्ष में घटित हुई हैं। उनका कहना हैं कि इसके बाद आरोपी शख्स सुरेंद्र सिवाच के खिलाफ ओल्ड फरीदाबाद थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आज आरोपी सुरेंद्र को शख्स को गिरफ्तार कर लिया हैं।   

Related posts

डेटिंग ऐप के माध्यम से दोस्ती करके हनी ट्रैप में फंसाकर रुपये ऐंठने के मामलों में युवती व उसका साथी रंगे हाथ गिरफ्तार।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने किया “रन फॉर यूनिटी” मैराथन का शुभारंभ।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर गांव भुआपुर के हरिजन चौपाल पर आयोजित कार्य्रकम में भाजपा नेता राजेश नगर पहुंचे।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!