Athrav – Online News Portal
राजनीतिक हरियाणा

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता के नेतृत्व में सीएम आवास का घेराव

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
करनाल/चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता के नेतृत्व में बुधवार को आम आदमी पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं और प्रदेश भर के युवाओं ने बेरोजगारी के मुद्दे पर मुख्यमंत्री खट्टर के आवास पर जोरदार प्रदर्शन किया। इससे पूर्व, प्रदेश भर से हजारों युवा और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता स्वामी विवेकानंद पार्क में पहुंचे और खट्टर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष बलबीर सैनी, जयपाल शर्मा, हरपाल भट्टी, संगठन मंत्री अश्विनी दुल्हेड़ा, रणदीप राणा, राजेंद्र शर्मा, आदर्श पाल सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष इंदु शर्मा, डॉ. मनीष यादव, डॉ. अनिल रंगा, महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रजनीश जैन और सीवाईएसएस प्रदेश अध्यक्ष आयुष खटकड़ मौजूद भी मौजूद रहे। 

सीएम आवास पर जाने के दौरान आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा समेत कई नेताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। वरिष्ठ अनुराग ढांडा सीएम आवास पर जाने के लिए डटे रहे पुलिस के लाठीचार्ज से उनकी हाथ की हड्डी टूट गई, वहीं अन्य को भी चोट आई। पुलिस ने जबरदस्ती उन्हें बैरिकेडिंग के पास से उठाकर गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान 500 से ज़्यादा कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया गया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेताओं ने जोर शोर से बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री खट्टर के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस ने पांच सौ से ज्यादा कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि आज हरियाणा में पूरे देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। आज हरियाणा का पढ़ा लिखा युवक मजदूरी करने को मजबूर है और उनको मजदूरी भी समय पर नहीं मिल रही। बेरोजगारी के कारण हरियाणा का युवा नशे के रास्ते पर चल पड़ा है और हर गांव में खाली जगहों पर सिरिंज पड़ी मिलती हैं। कहीं शराब का नशा है, कहीं चिट्टे का नशा है तो कहीं इंजेक्शन के द्वारा नशा लिया जा रहा है। इसके अलावा हरियाणा का युवा अपराध के रास्ते पर चल पड़ा है। अखबारों की सुर्खियों में छपता है कि हरियाणा में नाबालिग शार्प शूटर सबसे सस्ता मिलता है। बेरोजगारी के कारण हरियाणा का युवा डिप्रेशन के रास्ते पर चलकर आत्महत्या तक करने को मजबूर है। परंतु खट्टर सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। दो लाख सरकारी नौकरियां खाली होने के बावजूद युवाओं को नौकरी नहीं दे रही और एचकेआरएन के नाम पर युवाओं के साथ धोखा किया जा रहा है। 

Related posts

पलवल पुलिस ने 40000 रूपए के दो इनामी बदमाशों को हथियार समेत अरेस्ट किया हैं।

Ajit Sinha

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण का पुनर्गठन किया है-जाने कौन- कौन से नेताओं को शामिल किया गया हैं।  

Ajit Sinha

सॉफ्टवेयर से तैयार होगी फर्द, नहीं काटने पड़ेंगे पटवारखानों के चक्कर – डिप्टी सीएम

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x