तेलांगना में ऐसा हादसा हुआ जिसने सभी के होश उड़ा दिए. 27 फरवरी को वारंगल शहर में एक शख्स ने कॉलेज स्टूडेंट को आग लगा दी थी. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त लड़की कॉलेज जा रही थी. पुलिस ने सिरफिरे आशिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि क्यों शख्स ने लड़की पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी.
पुलिस ने बताया कि लड़की ने 21 वर्षीय शख्स का प्रेम प्रस्ताव ठुकरा दिया था. शख्स प्रपोजल के इंकार से इतना गुस्सा गया कि उसने पेट्रोल डालकर स्टूडेंट को आग लगा दी. घटना के बाद शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. हमले से महिला 70 फीसदी तक जल चुकी थी. छात्रा जब कॉलेज गेट पर थी और परिसर में एंट्री कर रही थी तो शख्स पीछे से पेट्रोल लेकर आया और डालकर आग लगा दी. यह घटना तब हुई तब युवती कॉलेज परिसर में प्रवेश कर रही थी. पुलिस ने पहले बताया था कि आरोपी पिछले छह महीने से अपने प्रस्ताव को लेकर छात्रा को कथित तौर पर तंग कर रहा था लेकिन युवती ने उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया था.