अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: महिपालपुर, दिल्ली के रहने वाले टैक्सी चालक की गोली मारकर हत्या करके उसकी टैक्सी छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के मुख्य आरोपित सहित 6 आरोपितों को थाना बादशाहपुर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने जयपुर से अरेस्ट किया हैं।आरोपितों के कब्जे से छीनी गई टैक्सी गाड़ी भी पुलिस ने बरामद की हैं, पुलिस रिमाण्ड लेकर आरोपितों से गहनता से पूछताछ की जाएगी, प्रारम्भिक पुलिस पूछताछ में कई संगीन वारदातें सुलझाई गई हैं।
पुलिस प्रवक्ता मुताबिक गत 20 फ़रवरी -2022 को कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक टैक्सी चालक अर्जुन ,निवासी झुग्गी नंबर-118, अर्जुन कैम्प महिपालपुर, नई दिल्ली की सिर मे गोली मारकर उसकी हत्या करके उसकी सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार छीनकर ले जाने की वारदात को अंजाम देने उपरांत टैक्सी चालक के शव को बदमाशों ने एसपीआर रोड टी पॉइंट गांव नरसिंह पुर इलाका थाना बादशाहपुर के पास फेंक दिया था। इस मामले के सम्बंध में थाना बदशाहपुर, में भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 201, 379 बी आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।उनका कहना हैं कि बादशाह पुर थाने के एसएचओ दिनकर के नेतृत्व के दो विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया। पहली टीम में एएसआई राजेश, हवलदार विकास, सिपाही अजीत, सिपाही पुनीत द्वारा गुरुग्राम में कार के नंबर से उसकी सीसीटीवी फुटेज इत्यादि के बारे में जानकारी जुटाई गई तथा गठित की गई दूसरी पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर संजीव, हवलदार रवीन्द्र, हवलदार दीपक, सिपाही अजय द्वारा छीनी हुई कार को टेक्निकल अनुसंधान के आधार पर ट्रेस किया गया। गठित की गई पुलिस टीमों द्वारा छीनी गई गाड़ी व आरोपितों के बारे में एकत्रित की गई जानकारी व सूचनाओं के परिणामस्वरूप आज गत 22 फ़रवरी 2022 को इस मुकदमे में आरोपितों का जयपुर शहर के क्षेत्र मुआना से काफी तलाश करने के बाद अरेस्ट किया हैं। अरेस्ट किए गए आरोपितों के नाम विशाल, निवासी दिल्ली, विनोद, निवासी मुआना, जयपुर, जीतू, रवि , जयपुर, राहुल निवासी मुआना जयपुर व रेखा निवासी दिल्ली हैं। इस मुख्य आरोपित विशाल ने प्रारंभिक पुलिस पूछताछ में जयपुर क्षेत्र में अपने साथियो के साथ लूट, डकैती व हत्या की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया तथा जिला गुरुग्राम में लूट सहित हत्या की निम्नलिखित 3 वारदातों को अंजाम देने का खुलासा किया है:-
1. FIR NO. 795/21 U/S 302,201 IPC PS SADAR GURUGRAM.
2. FIR NO. 611/21 U/S 302,201 IPC PS SADAR GURUGRAM.
3. FIR 74/22 U/S 302,201,379-B IPC PS BADSHAHPUR, GURUGRAM.
उपरोक्त आरोपितों द्वारा जयपुर एरिया में विभिन्न संगीन वारदातों को अंजाम देना पाया जाने पर मुख्य आरोपित विशाल व उसके 4 साथियों को जयपुर पुलिस के हवाले किया गया व आरोपित राहुल को गुरुग्राम पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मुकदमे में नियमानुसार अरेस्ट किया गया हैं। इस मुकदमे में टैक्सी चालक से छीनी गई कार को भी गुरुग्राम पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपित राहुल के कब्जा से बरामद किया गया है।आरोपित राहुल उपरोक्त से प्रारम्भिक पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इस मुकदमे की वारदात को अंजाम देने में यह अपने गिरोह सरगना विशाल के साथ हाजिर था। आरोपित से पुलिस पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि ये गाड़ी/टैक्सी को बुक करके या लिफ्ट लेकर गाड़ी में सवार हो जाते थे और गाड़ी चालक को गोली मारकर उसकी हत्या करने उपरान्त उसको रास्ते मे ही फेंककर गाड़ी को लेकर चम्पत हो जाते थे। उपरोक्त तीनों मामलों में भी इन्होंने इस प्रकार से ही वारदात को अंजाम दिया था।