Athrav – Online News Portal
हरियाणा

हरियाणा के छः पुलिस अधिकारियों को ‘‘पुलिस प्रशिक्षण में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक‘‘ से किया सम्मानित

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: हरियाणा के छः पुलिस अधिकारियों को ‘‘पुलिस प्रशिक्षण में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक‘‘ से सम्मानित किया गया है।पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह,इंस्पेक्टर रणधीर सिंह,सब-इंस्पेक्टर राम कुमार,एएसआई नरेश कुमार , एएसआई सुनील कुमार और कार्यालय अधीक्षक दयाल नंद शर्मा को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा वर्ष 2017-2018 के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक से नवाजा गया है। देश भर में कुल 245 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। 
 


हरियाणा पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजे जाने पर सभी पुलिस अधिकारियों को बधाई देते हुए भविष्य में और अधिक सफलता की कामना की। इन छः अधिकारियों को राज्य के विभिन्न पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने पर इस पदक से सम्मानित किया गया है। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के विभिन्न पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण की गुणवत्ता और मानक को बढ़ाने में प्रशिक्षकों के उल्लेखनीय योगदान की सराहना के लिए इस पुरस्कार की स्थापना की गई है।




Related posts

चंडीगढ़: पाकिस्तान को खुफिया सूचना उपलब्ध करवाने वाला आरोपित मिलिट्री इंजीनियरिंग विंग का एक कर्मचारी गिरफ्तार

Ajit Sinha

18218 पदों के लिए घोषित किए गए परिणाम के मद्देनजर उन उम्मीदवारों को एक अंतिम अवसर प्रदान करने का निर्णय लिया है

Ajit Sinha

हरियाणा सरकार ने कैंसर व किडनी रोग से पीडि़त नागरिकों को 2250 रुपए प्रति माह पेंशन देने का लिया फैसला: ओम प्रकाश यादव

Ajit Sinha
error: Content is protected !!