Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

सूरजकुंड रोड स्थित ईडन गार्डन के मालिक प्रणव मल्होत्रा सहित छह लोगों पर सूरजकुंड थाने में करोड़ों की धोखाधड़ी का केस दर्ज। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: सूरजकुंड थाना पुलिस ने शुक्रवार को सूरजकुंड रोड स्थित ईडन गार्डन के मालिक प्रणव मल्होत्रा सहित छह लोगों के खिलाफ एक करोड़ 80 लाख रूपए की साजिश के तहत धोखाधडी करने व अमानत में खयामत करने का सनसनी खेज मुकदमा दर्ज किया हैं। यह मुकदमा सेठी गार्डेन के मालिक शेर मोहम्मद ने कराई हैं। इस केस की आगे की जांच एनआईटी आर्थिक अपराध शाखा की पुलिस करेंगी। 

सेठी गार्डन के मालिक शेर मोहम्मद ( सेठी ) का कहना हैं कि उन्होनें सबसे पहले मनहरजीत सिंह, श्रीमती रेनी सिंह, इंद्रजीत सिंह व सर्वजीत सिंह के साथ 17 फ़रवरी 2017 को एक करोड़ 80 लाख रूपए में 46 कनाल 16 मरले जमीन का एग्रीमेंट किया था। कानूनी नियम के अनुसार एक करोड़ 80 लाख रूपए के 10 प्रतिशत के हिसाब से उसे इन लोगों को 18 लाख रूपए दे दिए थे।  उनका कहना हैं कि जमीन का एग्रीमेंट  होने के बाद ईडन गार्डन का मालिक प्रणव मल्होत्रा व संजीव मल्होत्रा ने  उनसे कहा कि जिस जमीन का एग्रीमेंट मनहरजीत सिंह के साथ आपने किया हैं दरअसल में वह जमीन उनके पास गिरवी हैं। अगर आप को जमीन रजिस्ट्री करवाना हैं, तो बाकि के पैसे मुझे देने होंगें। इसके बाद उन्होनें प्रणव मल्होत्रा, संजीव मल्होत्रा, मनहरजीत सिंह, श्रीमती रेनी सिंह , इंद्रजीत सिंह , सर्वजीत सिंह को 31 लाख रूपए और दे दिए। उनका कहना हैं कि रजिस्ट्री के वक़्त एक करोड़ 31 लाख रुपए देना तय हुआ था जो उन्होनें समयानुसार एक करोड़ 31 लाख रूपए का ड्राफ्ट बना कर उन्हें दे दिया पर इन लोगों की नियत ख़राब हो गया और इन लोगों ने उनकी जमीन की रजिस्ट्री नहीं की। 



उनका कहना हैं कि प्रणव मल्होत्रा एक गुंडा किस्म का इंसान हैं जिसने अपने गार्डन के पास काफी सरकारी जमीन  कब्जाई हुई हैं। उन्होनें इन सभी आरोपियों के खिलाफ यह एक  शिकायत तक़रीबन 7 -8 महीने पहले तत्कालीन पुलिस कमिश्नर संजय कुमार को दी थी। इसके बाद उनकी दरखास्त पर जांच की गई। अब जाकर सूरजकुंड थाने में आरोपी मनहरजीत सिंह , श्रीमती रेनी सिंह , इंद्रजीत  सिंह , सर्वजीत सिंह , संजीव मल्होत्रा व प्रणव मल्होत्रा निवासी जी -146 ,कालका जी , नई दिल्ली के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 420 , 406 व 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं। इस केस की आगे की कार्रवाई के लिए एनआईटी आर्थिक अपराध शाखा को सौपी गई हैं।   

Related posts

फरीदाबाद :खुद ही 3 दोस्तों के साथ रची थीं ज्वैलर के बेटे ने अपने किडनेप की साजिश, 4 लड़कों को पकड़ा, 4 लाख लेकर घूमना चाहते।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच सेक्टर -30 ने मृतक ब्रह्मजीत का भतीजा सतीश को रंगदारी वसूलने और जान से मारने की धमकी देने के मुकदमें किया गिरफ्तार।

Ajit Sinha

गेस्ट हाउस में छापा मारकर, पुलिस ने किया अनैतिक देह व्यापार का पर्दाफाश, 4 महिलाओं समेत 10 अरेस्ट-देखें वीडियो

Ajit Sinha
error: Content is protected !!