अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पलवल:पलवल जिले में अब तक कुल 31 कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव केस मिले हैं जिनमें 11 लोग ठीक होकर वापिस अपने घर जा चुके हैं। और बचे 20 लोग जिले के नागरिक अस्पताल में भर्ती हैं जिनका अभी इलाज चल रहा हैं। जिले के सिविल सर्जन डा.ब्रह्म दीप ने आज कोरोना संक्रमण की जानकारी देते हुए बताया कि पलवल जिला हरियाणा के 4 हॉटस्पॉट में से एक है.अब तक हमारे पास कुल 1040 लोग Surveillance पर है. उनमे से 99 लोग ऐसे है जो विदेश से आए थे। उनमे से सबको Quarentine में रखा गया और जो संभावित लगे उनमें से 1 को टेस्ट किया गया और वो पॉजिटिव आया और उनको ट्रीटमेंट के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. उसके बाद उनके पास लगभग 94 जमात से लोग आए. उन सबका बारी-बारी से टेस्ट कराया गया तो उनमे से लगभग 24 लोग पॉजिटिव मिले।
उसके बाद उनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग की गई उन कांटेक्ट में से भी लगभग 5 लोग पॉजिटिव मिले थे। उन्होंने बताया कि इस समय हमारे पास अब 31 लोग ऐसे है की जो COVID पॉजिटिव है और इनमे से 11 लोग ठीक हो वापिस घर जा चुके है। 7 लोग आइसोलेशन वार्ड में एडमिट है.अभी तक टोटल 576 सैंपल भेजे जा चुके है जिनमे से 368 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है और 175 सैंपल की रिपोर्ट आने का इंतजार है। इस समय उनके पास टोटल 927 लोग सुर्विल्लांस पर है। उन्होनें बताया कि उनके जिले में सबसे पहले ही (1 अप्रैल 2020) Containment प्लान बना लिया था। और साथ ही साथ पलवल स्वास्थ्य विभाग की तरफ से फील्ड में 17 मोबाइल टीम जन सेवा में लगी हुई है। गावँ-गावँ जाकर स्वास्थ्य सेवाए मुहैया करा रही है. जिससे की किसी मरीज को कोई परेशानी न आए। सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्म दीप बताया कि वह लोग मरीजों का पूरा ख्याल रख रहे है और कल से आज तक 90 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। उन्होंने पलवल के लोगों से अपील की वो घर पर ही रहे और व अपनी दिनचर्या में योगा, प्राणायाम भी शामिल करे और social distancing का पालन करे।