Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली

समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने आज 109 लोगों में वितरित किया 1 करोड़ का ऋण

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली:रोहिणी के सेक्टर 16 स्थित अंबेडकर भवन में समाज कल्याण विभाग ने  आज को ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री एवं समाज कल्याण मंत्री  राजेंद्र पाल गौतम रहे। कैबिनेट मंत्री श्री राजेंद्र पाल गौतम ने विभिन्न योजनाओं के तहत 109 लोगों में एक करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया। इस दौरान समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने लोगों को विभाग की तरफ से संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी।
कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार की कोशिश है कि डीएसएफडीसी (dsfdc) के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिले। हम चाहते हैं कि हमारे सभी अधिकारी मिलकर लोन प्राप्त करने की प्रक्रिया को और भी सरल बनाएं, ताकि जो भी व्यक्ति ऋण के लिए आवेदन करें, तो उन्हें ऋण प्राप्त करने में कम से कम समस्या का सामना करना पड़े। राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि समाज के कल्याण की जिम्मेदारी हमारे कंधों पर है। इसलिए यह हमारा कर्तव्य है कि समाज में पिछड़े वर्ग केे लोगों को इस राशि से अपना कोई छोटा-मोटा काम शुरू करने का मौका मिले। हमारी जिम्मेदारी समाज की सेवा करने की है। डीएसएफडीसी के माध्यम से दिल्ली सरकार ने 1 करोड़ रूपए ऋण वितरण किया है, जो पिछले साल के मुकाबले दोगुना है। इस दौरान निगम के प्रबंधक निदेशक ने धन्यवाद अभिभाषण प्रस्तुत किया और कहा कि कैबिनेट मंत्री
राजेंद्र पाल गौतम अपने मंत्रालय की मदद से लगातार पिछड़े वर्गों को सस्ती दरों पर ऋण मुहैया करा रहे हैं।———–

लोगों को दिल्ली सरकार की इन योजनाओं की दी गई जानकारी-

1. दिल्ली स्वरोजगार योजना-इसके योजना के तहत निगम किसी भी आयजन्य एवं प्रदूषण रहित कार्यों के लिए पांच लाख रूपये तक का ऋण प्रदान करता है।
2. कम्पोजिट ऋण योजना-इस योजना के तहत यह निगम किसी भी आयजन्य एवं प्रदूषण रहित कार्य के लिए तीन लाख रूपये तक का ऋण प्रदान करता हैं. इसमें 50,000 रूपये तक के ऋण पर कोई गारंटी नहीं ली जाती है।
3. उच्च शिक्षा हेतु ऋण-इस योजना के तहत निगम देश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए 15 लाख रुपए तक और विदेश में पढ़ने के लिए 30 लाख रुपए तक का ऋण प्रदान करता है।
4. व्यवसायिक वाहनों के लिए ऋण-इस योजना के तहत निगम व्यवसायिक वाहनों के लिए 7.50 लाख रुपए तक का ऋण प्रदान करता है।
5. वोकेशनल ट्रेनिंग-इस योजना के तहत निगम कई तरह के आयजन्य को एटीडीसी (ATDC) और एनएसआईसी (NSIC) माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान करता है, इसके अलावा कुछ और क्षेत्रों/व्यवसायों के लिए प्रशिक्षण भी विचाराधीन हैं। यह व्यवसाय एकदम निशुल्क है। किसी भी छात्र को कोई फीस नहीं देनी होती है।

Related posts

हरियाणा के लोगों को मेट्रो रेल और आरआरटीएस जैसी सुविधाएं देने के लिए डबल इंजन की सरकार लगातार प्रयासरत -नायब सिंह

Ajit Sinha

कनॉट प्लेस में लगाए जा रहे देश के पहले स्मॉग टावर का 23 अगस्त को उद्घाटन करेंगे सीएम अरविंद केजरीवाल

Ajit Sinha

रेशम की डोरी की तरह दुनिया को एक सूत्र में बांधता है प्रेमः डॉ. बीरबल झा

Ajit Sinha
error: Content is protected !!