Athrav – Online News Portal
अपराध नोएडा

कोतवाली के बाथरूम में बर्खास्त सिपाही प्रियव्रत का संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव-जानने के लिए पढ़े क्यों तनाव में था

अरविंद उत्तम की रिपोर्ट 
नॉएडा: ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली के बाथरूम में एक बर्खास्त सिपाही का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने के बाद कोतवाली में हड़कंप मच गया । इस सिपाही को 25 अगस्त यूपी पुलिस से बर्खास्त किया गया था इससे पूर्व भी उसकी तैनाती दादरी कोतवाली में ही थी । बर्खास्तगी के बाद से ही सिपाही काफी तनाव में था और जीटी रोड स्थित बालाजी कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा था और वह  दादरी कोतवाली अपने मित्रों से मिलने के लिए गया है। 
तस्वीरों में दिखाई दे रहे है सिपाही का नाम प्रियव्रत है, दादरी कोतवाली में ही तैनात था और 20 दिन पहले ही उसे बर्खास्त किया गया था । सोमवार की शाम को प्रियव्रत कोतवाली दादरी कोतवाली में अपने साथियों से मिलने के लिए आया था और और लघुशंका करने के लिए टायलेट में करने के लिए क्या था॰ जहां वह बेहोश होकर गिर पड़ा जब उसके साथियों को लगा कि प्रियव्रत काफी समय से बाथरूम में बंद है और बाहर नहीं आ रहा है।  तो उन्होंने बाथरूम का दरवाजा तोड़कर देखा तो प्रियव्रत बाथरूम में भी रोज पड़ा था फिर तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।

सिपाही की मौत की खबर सुनते ही पूरे महकमे में शोक की लहर दौड़ गई.. बताया जा रहा है कि मृतक सिपाही पर कई मुकदमे दर्ज थे और अब पिछले महीने 25 तारीख से बर्खास्त चल रहा था जिसके चलते सिपाही परेशान था।  डॉक्टर को आशंका है कि उसकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है लेकिन मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम की आने वाली है रिपोर्ट से चल पाएगा।

Related posts

फरीदाबाद: आलोक हत्याकांड में शामिल 25000 रूपए के इनामी तीनों आरोपित को क्राइम ब्रांच बॉर्डर ने किया अरेस्ट।

Ajit Sinha

देश का पहले हेलमेट बैंक की शुरुआत, अनिवार्य कागजात दिखा कर कुछ दिनों के इस्तेमाल के लिए ले सकते है हेलमेट

Ajit Sinha

स्टेट विजिलेंस ने पलवल के मुण्डकटी थाने में तैनात ईएएसआई व मुख्य सिपाही को 80,000 रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।       

Ajit Sinha
error: Content is protected !!