Athrav – Online News Portal
गुडगाँव स्वास्थ्य

पड़ोस में किसी को कोरोना संक्रमण हो जाता है और उसे होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी जाती है: डीसी

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: गुरूग्राम के उपायुक्त अमित खत्री ने कोरोना संक्रमित होम क्वारंटाइन मरीजों के पड़ोस में रह रहे लोगों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं और उन्हें इनका पालन करने के लिए कहा है। होम आइसोलेशन वाले मरीजों के लिए दिशा-निर्देश जारी करने के बाद अब गुरूग्राम प्रशासन ने इस कड़ी में होम आइसोलेशन के पड़ोसी को जागरूक करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं ताकि वह सावधानियां बरतते हुए अपने परिवार तथा अन्य परिचितों को कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव रखने के बारे में सचेत कर सके। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के हवाले से उपायुक्त ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति की बिल्डिंग में या पड़ोस में किसी को कोरोना संक्रमण हो जाता है और उसे होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी जाती है। ऐसे में उस मरीज के पड़ोसियों को घबराने या भयभीत होने की आवश्यकता नही है बल्कि कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि कोरोना एक बिमारी है जो किसी को भी हो सकती है,इसलिए बचाव के उपाय अपनाते हुए अपने बीमार पड़ोसी को भी हौंसला दें ताकि वह जल्दी रिकवर हो सके। उन्होंने कहा कि यदि बिल्डिंग में कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज है तो बिल्डिंग के काॅमन एरियाज जैसे लिफट या सीढ़ियां प्रतिदिन दो बार एक प्रतिशत सोडियम हाइपोक्लोराइट सोल्यूशन से सैनिटाइज की जानी चाहिए। अक्सर छुए जाने वाली (टच प्वाइंट) जगह जैसे सीढ़ियों की रेलिंग या लिफट के बटन इत्यादि पर खास ध्यान दें और उन्हें सीधे छूने की बजाय रूमाल या नेपकिन,टिश्यू पेपर इत्यादि का उपयोग करें। जब तक मरीज ठीक ना हो तब तक उसकी मदद करें और उसकी जरूरत का सामान जैसे दवाइयां,राशन,सब्जी इत्यादि उसके घर के दरवाजे के बाहर रख दें। पैसे का लेन-देन डिजिटल पैमेंट द्वारा या मरीज के ठीक होने के बाद ही करें। पड़ोस में कोई होम आइसोलेशन में है, तो समय समय पर उससे फोन पर बात करते रहें और उसका मनोबल बढ़ाते रहें। साथ ही, मरीज के परिवार की हर संभव सहायता करें। उन्होंने कहा कि हर समय मरीज से उचित दूरी बना कर रखें । खासतौर पर बच्चे, बुजुर्ग, और गर्भवती महिलाओं को दूर रखें। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई बिमारी से है , बीमार से नही। मरीज या उसके परिवार को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना पहुचाएं। किसी भी तरह की सहायता के लिए जिला प्रशासन की कोरोना हेल्पलाइन सेवा-1950 पर काॅल करें। 

Related posts

हरियाणा: डीडस की रजिस्ट्रेशन के लिए टोकन जारी करने की प्रतिदिन की सीमा 100 से बढ़ाकर अब 200 कर दी गई हैं।

Ajit Sinha

हरियाणा में कोरोना का कहर जारी, आज प्रदेश में कोरोना के 2099 नए मरीज आए, गुरुग्राम में 604 व फरीदाबाद में 237 केस हैं।

Ajit Sinha

नामांकन वापिस लेने का समय समाप्त होने के बाद अब गुरूग्राम जिला के चारों विधानसभा क्षेत्र में 54 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!