अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा : मृतक भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट का नोएडा से कनेक्शन जुड़ता हुआ मिल रहा है जिसकी तफ्तीश करने के लिए गोवा पुलिस नोएडा पहुंच गई और सेक्टर -24 थाने की पुलिस के साथ सेक्टर- 52 डी ब्लॉक स्थित अरावली अपार्टमेंट सोनाली के फ्लैट पर पहुंची. गोवा पुलिस ने वर्तमान समय में रह रहे सोनाली के किरायेदारों से लगभग एक घंटे तक पूछताछ की और फिर वापस लौट गई। पेड़ों के झुरमुट से घिरा फ्लैट संख्या-122 ए को सोनाली ने 2015 में खरीदा था जांच में ये भी पता चला है। इससे पहले सोनाली 2013 से 2015 के बीच सोनाली अरावली अपार्टमेंट में ही किराये पर रही हैं।
वर्तमान समय में यह फ्लैट किराए पर है और फ्लैट पर एक महिला चिकित्सक और दिल्ली का एक युवक रहता था। दोनों लोग सोनाली को 30 हजार रुपये प्रतिमाह किराया देते थे। महिला चिकित्सक 20 हजार जबकि दूसरा युवक दस हजार रुपये किराया देता था। किरायेदारों से गोवा पुलिस ने पूछा कि सोनाली अंतिम बार फ्लैट पर कब आई थीं। दोनों किरायेदारों सहित अन्य लोगों के बयान लिखित दर्ज किए गए। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट के आसपास रहने वाले करीब नौ लोगों से पूछताछ की। गोवा पुलिस के साथ मौजूद एक अधिकारी ने बताया कि टीम करीब सात बजे नोएडा पहुंची और इसके बाद स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी।
स्थानीय पुलिस के साथ गोवा पुलिस फ्लैट पर पहुंची और करीब एक घंटे तक किरायेदारों सहित आसपास के फ्लैट में रहने वाले लोगों से पूछताछ भी की। इस दौरान गोवा पुलिस ने आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों से भी सोनाली की संपत्ति के बारे में जानकारी हासिल की। रेंट एग्रीमेंट सहित अन्य जानकारी टीमें एकत्र कर रही हैं। फ्लैट पर गोवा पुलिस के पहुंचने की जानकारी पूरी तरह से गोपनीय रखी गई। 23 अगस्त को सोनाली फोगाट की गोवा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इस मामले में सोनाली फोगाट के परिजनों ने उसके पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। आरोप है कि ड्रग्स की ओवरडोज देने से सोनाली की मौत हुई थी। अब गोवा पुलिस सोनाली की देशभर में विभिन्न जगहों की संपत्ति को लेकर जांच कर रही है।
previous post
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments