Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली राजनीतिक राष्ट्रीय

कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, मल्लिकार्जुन खरगे को सोनिया व प्रियंका गांधी ने दी बधाई, खरगे को सुने इस वीडियो में

अजीत सिन्हा / नई दिल्ली
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, मल्लिकार्जुन खरगे का अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से इस विशेष पत्रकार वार्ता में मैं आपका स्वागत करता हूं। हम क्षमाप्रार्थी हैं, क्योंकि बहुत सारे साथी, बहुत सारे वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता बड़े जोश और उमंग के साथ आज यहाँ आए हैं, और इसलिए ये पत्रकार वार्ता लगभग आधे घंटे लेट शुरु हुई, उसके लिए आपको इंतजार करना पड़ा और आप भी इस उमंग और जोश के अंदर हमारे बीट के बहुत सारे साथी हैं, आप जुड़ेंगे, मुझे विश्वास है। बगैर विलंब के मैं खरगे साहब से अनुरोध करुंगा कि वो अपनी बात आपसे कहें।

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि शुरु में तो मैं आपसे क्षमा चाहता हूं और यहाँ की स्थिति क्या है, ये आपने खुद अपनी आंखों से देखा है, इसलिए थोड़ी देर हो गई, थोड़ा नहीं आधा घंटा हो गया, इसलिए मैं वक्त पर आपके सामने हाजिर नहीं हो पाया। इसलिए फिर एक बार मैं आपसे माफी मांग कर अपने शब्दों को आगे बढ़ाऊँगा।

आज़ादी के 75 साल के इतिहास में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने लगातार इस देश की डेमोक्रेसी (Democracy) को मजबूत किया और संविधान की रक्षा की। आज, जब डेमोक्रेसी (Democracy) खतरे में है, संविधान पर हमला बोला जा रहा है, और हर संस्थान (Institution) को तोडा जा रहा है, तो कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर Organisational Election करवाकर देश की डेमोक्रेसी (Democracy) को मज़बूत करने का उदाहरण पेश किया है।

1.कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के सफल आयोजन के लिए मैं पार्टी के सभी डेलीगेट्स (Delegates), सीनियर लीडर्स, कार्यकर्तागण, और जो कोई भी इस कार्यक्रम से जुड़े हैं, उन सबको मैं धन्यवाद करता हूँ। आप सबने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हिस्सा लेकर कांग्रेस को मजबूत किया है। मेरे साथी, शशि थरूर को भी शुभकामनाएं देता हूँ। क्योंकि चुनाव में एक प्रतिनिधि के रुप में हम और वो खड़े थे, लेकिन चुनाव बहुत अच्छा चला और वो भी मुझे आकर मिले। एक-दूसरे से मिलकर हम अपना जो आगे पार्टी को बढ़ाने का भी जो कुछ कॉपरेशन मैंने भी पूछा और उन्होंने भी हंसते हुए, ‘ये तो एक डेमोक्रेटिक प्रोसेस है, हमें मिलकर काम करना है’, ये कहा। तो इसलिेए मुझे बड़ी खुशी होती है, उनको भी मैं धन्यवाद देता हूं।

2.सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से मैं श्रीमती सोनिया गांधी का आभार व्यक्त करता हूँ। सोनिया जी ने Personal Sacrifice कर 23 वर्ष तक कांग्रेस पार्टी को अपने खून-पसीने से सींचा है। सोनिया की Leadership में न केवल हमने 2 बार केंद्र में सरकार बनाईं, बल्कि अनेकों राज्यों में कांग्रेस को Revive किया और अनेक राज्यों में भी सरकार उन्होंने बनाई। उनका कार्यकाल इतिहास में याद रखा जाएगा। जो इतने लंबे समय तक पूरा कार्य करके पार्टी को एक शक्ति दी।

3.आज देश में सबसे बड़ी समस्या कमरतोड़ महंगाई है, यानि इन्फ्लेशन; भयंकर बेरोजगारी है, अनएम्प्लॉयमेंट; अमीर-गरीब के बीच की खाई बढ़ती जा रही है और सरकार के द्वारा देश में फैलाई जाने वाली नफ़रत है। देश की इन समस्याओं के खिलाफ जनआंदोलन तैयार करने के लिए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष, राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3,570 किलोमीटर की यात्रा पर निकले हैं। आज पूरा देश उनके संघर्ष से जुड़ रहा है। मैं कांग्रेसजनों और देश के लोगों से अपील करता हूँ कि देश हित में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होकर श्री राहुल गांधी के कंधे से कंधा मिलाकर चलें। उन्होंने एक घंटा पहले मुझसे कहा कि आपको अभिनंदन, आप कांग्रेस के अध्यक्ष बने हैं और नए कांग्रेस के सिपाही के नाते मैं काम करता रहूँगा और आगे बढ़ेंगे, सब मिलकर, ऐसा उन्होंने मुझसे कहा। इसलिए मुझे बड़ी खुशी होती है कि वो पदयात्रा में रहते हुए अपना थोड़ा सा समय मेरे लिए उन्होंने फोन पर बिताया, इसलिए मैं उनका भी धन्यवाद करता हूँ।

4. आज हम सबको मिलकर कार्यकर्ता के तौर पर काम करना है। यहाँ न कोई बड़ा है, न छोटा। सब बराबर हैं। हमें देश के संविधान पर हो रहे हमले और देश की डेमोक्रेसी (Democracy) को खत्म करने की षड़यंत्र (Conspiracy) से मिलकर लड़ना है। हमें Fascist ताकतों से लड़ना है, जो Communalism का चोला ओढ़कर हर Democratic Institution पर attack कर रहे हैं। हम संगठन को भी मजबूत करेंगे, और इन चुनौतियों से भी लड़ेंगे।

5. दिल्ली की सत्ता पर बैठे हुए हुक्मरान, सरकार ‘‘बातें तो बहुत करते हैं’’, पर ‘‘काम कुछ नहीं’’ होता। असलियत में उनके चरित्र को चार शब्दों में अगर मैं बताऊँ कि ये है- ‘‘थोथा चना, बाजे घना’’। तो ये उनका काम है।

6. दोस्तों, हमारा मानना है कि यह देश एक तानाशाह की सनक की भेंट नहीं चढ़ाया जा सकता। हमें इकट्ठे होकर इन विनाशकारी ताकतों को हराना है।

7. पार्टी के सभी दोस्तों को संसद से सड़क तक लड़ना होगा। बूथ स्तर तक संगठन के हर साथी को जोर से संघर्ष करना है। मुझे विश्वास है कि जैसे आपने मुझ पर भरोसा जताया है, और गरीब परिवार में जन्मे एक सामान्य व्यक्ति को, एक सामान्य कार्यकर्ता को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया है, मैं आपके भरोसे पर खरा उतरने की पूरी-पूरी कोशिश करूँगा।

Related posts

दिल्ली: प्रदूषण का स्तर बढ़ने पर स्कूल-कॉलेज, कोचिंग संस्थान समेत सभी प्रशिक्षण संस्थान दोबारा कल से बंद

Ajit Sinha

मधुसूदन मिस्त्री, अध्यक्ष, केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण, एआईसीसी ने आज मीडिया को संबोधित करते हुए क्या कहा-वीडियो सुने

Ajit Sinha

दोस्त हो तो ऐसा! सिर्फ 12 साल का लड़का अपने Best Friend को कंधे पर प्रति दिन लाता है स्कूल,देखिए वीडियो

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x