अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा पुलिस का गौ तस्करों खिलाफ अभियान जारी है, गौ तस्कर गैंग के एक और 25 हज़ार रुपए के इनामी सोनू कसाई उर्फ मुंशी को कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस ने जयपुरिया के पास हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस ने इनामी गौ तस्कर शेखर को 17 मार्च को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था और अब इनामी सोनू कसाई उसके पैर में गोली लगने से घायल होने के बाद गिरफ्तार किया गया है, पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. सोनू कसाई के कब्जे से पुलिस ने गोकशी में इस्तेमाल होने वाले औजार और तमंचा बरामद किया है.
मुठभेड़ में घायल इनामी सोनू को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाती पुलिस. एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि सोनू उसी गैंग सदस्य है जिसे नोएडा पुलिस ने छह फरवरी को पकड़ा था। उस समय इंटर स्टेट गैंग के तीन गौ तस्कर गिरफ्तार किए गए थे। उनसे पूछताछ के बाद ही पांच लोगों के नाम सामने आए थे। इसमे से शेखर को 17 मार्च को और अब सोनू कसाई को गिरफ्तार किया गया है। सोनू नाम बदलने में एक्सपर्ट है। इसने हाल में तीन बार नाम बदले कभी इसे सोनू कसाई के नाम से जानते थे तो कभी रियाज और कभी मुंशी।
एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि सोनू कसाई सोमवार को गोतस्करी के काम से नोएडा आने वाला है, यह इनुपट मिलने के बाद शाम सात बजे के करीब कोतवाली क्षेत्र के जयपुरिया चौराहे के पास स्थित छोटा डी पार्क के पास घेराबंदी की गई पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन भागने का प्रयास किया। साथ ही पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्यवाही में सोनू के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने सोनू को अस्पताल में भर्ती कराया है। सोनू के खिलाफ अभी तक चार मुकदमे के बारे में पता चला है। अन्य जिलों से आपराधिक इतिहास मांगा गया है। शातिर बदमाश सोनू इस नाम के अलावा रियाज, मुंशी और कल्लू आदि नाम से भी गोमांस की तस्करी करता था। अलग-अलग नाम से वह साहिबाबाद सहित अन्य थानों से जेल जा चुका है। सोनू गैंग के जरिए लाए तस्कर कर लाए जाने वाला मांस खरीदता था।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments