Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

गर्मी के मौसम में बिजली की बढ़ती हुई मांग व आपूर्ति को पूरा करने के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम प्रतिबद्ध है- डा. बलकार सिंह

अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
गुरुग्राम:गर्मी के मौसम में बिजली की बढ़ती हुई मांग व आपूर्ति को पूरा करने के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम प्रतिबद्ध है। बिजली उपभोक्ताओं की संख्या में बढ़ोतरी के दृष्टिगत बिजली उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में सब-स्टेशनों की क्षमता में वृद्धि की गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक डॉ. बलकार सिंह ने बताया कि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने पिछले तीन महीनों में पांच नए सब-स्टेशनों को चालू किया है और मौजूदा 19 सब-स्टेशनों की क्षमता में वृद्धि की है।

उन्होंने बताया कि ऑप्रेशन सर्कल, सिरसा में तीन नए सब-स्टेशन केलनियां, बरूवाली, हुडा सैक्टर कालांवाली चालू कर दिए गए हैं। इसी प्रकार ऑप्रेशन सर्कल, नारनौल के तहत आजम नगर व ऑप्रेशन सर्कल पलवल के तहत उजीना में नए सब-स्टेशन को चालू कर दिया गया है। इन सभी नव-निर्मित सब-स्टेशनों पर 10 एम.वी.ए. क्षमता के ट्रांसफार्मर स्थापित किए गए हैं। प्रबंध निदेशक ने बताया कि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने बिजली वितरण प्रणाली को मजबूत करने के लिए मौजूदा 19 सब-स्टेशनों की क्षमता में वृद्धि की है। इसके तहत ऑप्रेशन सर्कल, सिरसा के 33 के.वी. सब स्टेशन मोहम्मदपुरियां व हरीपुरा, ऑप्रेशन सर्कल, फतेहाबाद के 33 के.वी. सब-स्टेशन नांगला, गुल्लरवाला, रत्ताखेड़ा, अजीत नगर, भुथन व महमदकी, ऑप्रेशन सर्कल, हिसार के 33 के.वी. सब-स्टेशन माजरा, मसूदपुर, एचटीएम, स्याहड़वा व आर्य नगर, ऑप्रेशन सर्कल, जींद के 33 के.वी. सब-स्टेशन सैक्टर -8, जींद, ऑप्रेशन सर्कल, भिवानी के 33 के.वी. सब-स्टेशन डोह-का-दिना, पिचोपा,खेड़ा व मोरवाला और ऑप्रेशन सर्कल, रेवाड़ी के 33 के.वी. सब-स्टेशन काकोड़िया की क्षमता में वृद्धि की गई है। उन्होंने बताया कि इन सब-स्टेशनों के चालू होने और मौजूदा सब-स्टेशनों की क्षमता वृद्धि होने से दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की स्थापित क्षमता में 162 एम.वी.ए.की बढ़ोतरी हुई है। जिसके फलस्वरूप दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के बिजली उपभोक्ताओं को बेहतर व निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलेगी और उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज, फॉल्ट से होने वाले अघोषित बिजली कट, ट्रिपिंग आदि समस्या से भी निजात मिलेगी।  

Related posts

बीजेपी नेता सुखबीर खटाना की हत्या उसकी दूसरी पत्नी के भाई चमन ने करवाई थी, एक आरोपित अरेस्ट -वीडियो।

Ajit Sinha

गुरुग्राम में राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाए 63785 मामले, 7 करोड़ 79 लाख 97 हजार रुपये से अधिक का हुआ सेटलमेंट

Ajit Sinha

बीती रात निर्माणाधीन बिल्डिंग में सो रहे प्रॉपर्टी डीलर को दो हमलावरों ने गोलियों से भून कर हत्या कर दी, मौके पर जमे हुए पुलिस के लोग।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x