अजीत सिन्हा /नई दिल्ली
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज शनिवार को उत्तर प्रदेश के बांदा,रायबरेली और रायबरेली सदर में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और उत्तर प्रदेश की जनता से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जारी विकास और सुशासन की यात्रा को भारी समर्थन देने का अनुरोध करते हुए भारी बहुमत से योगी आदित्यनाथ की सरकार बनाने की अपील की। शाह ने कहा कि कल उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण का मतदान है। पहले और दूसरे चरण के मतदान से यह स्पष्ट हो गया है कि यूपी से सपा, बसपा और कांग्रेस का सफाया होना तय है। 300 से अधिक सीटों पर जीत से बनने वाली भाजपा सरकार की मजबूत नींव डालने का काम हो गया है। अब तीसरे और चौथे चरण के मतदान में इस नींव पर भव्य विजय की इमारत बनानी है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि यूपी में कई सालों तक सपा-बसपा की बुआ-भतीजे की सरकार चली जिसके शासन का मंत्र था जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार के शासन का मूल मंत्र है – सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास। रायबरेली कभी गाँधी परिवार की सीट हुआ करती थी लेकिन आजादी के 70 सालों बाद भी रायबरेली के गाँव बिजली से महरूम थे। जब केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार आई और यूपी में प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में काम करने वाली भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार आई, तब जाकर यहाँ बिजली आ पाई। गाँधी परिवार यहाँ से चुन कर दिल्ली की सत्ता के गलियारों में पहुँचते थे लेकिन हमने दिल्ली की सत्ता के गलियारों से बिजली रायबरेली के गाँवों में पहुंचाई।
शाह ने कहा कि सपा-बसपा की सरकार में जातिवाद और परिवारवाद की संस्कृति ने यूपी को बर्बाद कर के रख दिया था। माफिया और दबंगों से यूपी की जनता त्राहिमाम कर रही थी। हर जिले में एक माफिया मुख्यमंत्री बन कर बैठा था जो गरीबों के जमीन कब्जाता था और महिलाओं के खिलाफ अपराध को अंजाम देता था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ सरकार ने यूपी में लॉ एंड ऑर्डर को मजबूत करने के लिए व्यापक मुहिम चलाई। इसका नतीजा है कि आज अपराधी और माफिया या तो जेल में हैं या फिर यूपी की सीमा से बाहर। अतीक अहमद, आजम खान और मुख्तार अंसारी जैसे माफिया आज जेल की सलाखों के पीछे हैं। सारे बाहुबलियों का सफाया कर योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को एक नई पहचान दिलाई है। एसपी का मतलब है – एस से संपत्ति और पी से परिवार। इसके आगे अखिलेश यादव को कुछ दिखता ही नहीं। अखिलेश यादव जब मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने जाति का भी भला नहीं किया बल्कि अपने ही परिवार के लगभग 45 लोगों को अलग-अलग पदों पर बिठाया। हाल ही में जब एक इत्र वाले के यहाँ टैक्स चोरी को लेकर छापा पड़ा और लगभग 250 करोड़ रुपये से अधिक कैश बरामद हुआ तो अखिलेश यादव जी को तकलीफ होने लगी। अखिलेश यादव, इतना तो बता दो कि आपका उस इत्र वाले से संबंध क्या है कि आपको तकलीफ हो रही है! अखिलेश यादव पर बरसते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव को यूपी का विकास और कानून-व्यवस्था की बदलती तस्वीर दिखाई नहीं देती है क्योंकि उनकी आँखों पर अभी तक जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण का चश्मा लगा हुआ है। पिछले पांच वर्षों में अखिलेश यादव की सरकार की तुलना में डकैती में 72%, लूट में 62%, हत्या में 31% और बलात्कार में 50% की कमी यूपी में आई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति है लेकिन गलती से भी अगर अखिलेश यादव की सरकार यूपी में आई तो पूरे देश में उत्तर प्रदेश से आतंकियों को सप्लाई किया जाना शुरू हो जाएगा। इससे पहले बांदा में आयोजित विशाल जन-सभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि यह बुंदेलखंड का क्षेत्र है। यहाँ सिंचाई, पीने के पानी की व्यवस्था और रोजगार प्रमुख मुद्दे हैं और इन तीनों मुद्दों पर सबसे अधिक प्रभावी काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ सरकार ने किया है। अखिलेश यादव, आप बताएं कि आपने अपने शासन के समय बुंदेलखंड से जल संकट को ख़त्म करने के लिए क्या किया था? अखिलेश, आपकी सरकार में लगभग 2,000 किसान भूख से अपनी जान से हाथ धो बैठे थे लेकिन आपने फिर भी किसानों के लिए कुछ भी नहीं किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुंदेलखंड से जल संकट को हमेशा के लिए ख़त्म करने हेतु कई योजनायें जमीन पर उतारी हैं। प्रधानमंत्री ने महोबा, हमीरपुर, बांदा और ललितपुर 3,240 करोड़ रुपए की लागत से अर्जुन सहायक परियोजना, भावनी बांध परियोजना, रतौली बांधपरियोजना और मसगांव-चिल्ली स्प्रिंकलर परियोजना का लोकार्पण किया। साथ ही इस क्षेत्र में एक चेक डैम का भी निर्माण किया जा रहा है। इतना ही नहीं, इस बार के बजट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 44,000 करोड़ रुपये केन-बेतवा लिंक परियोजना के लिए आवंटित किये हैं। इस परियोजना के पूरा हो जाने से लगभग 9 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी, लगभग 62 लाख लोग इससे लाभान्वित होंगे और साथ ही 103 मेगावाट हाइड्रो पावर बिजली और 27 मेगावाट सौर ऊर्जा का भी उत्पादन हो सकेगा। उत्तर प्रदेश में लगभग 18 सिंचाई परियोजनाएं तो कई-कई वर्षों से लंबित थी, उन सभी परियोजनाओं को पूरा करने का कार्य नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है। हम बुंदेलखंड को सोलर ऊर्जा उत्पादन का हब बनाना चाहते हैं। झांसी में 600 मेगावाट विद्युत उत्पादन हेतु अल्ट्रा मेगा प्लांट लगाया जा रहा है। बुंदेलखंड में लगभग 4,000 मेगावाट की अलग-अलग इकाइयां लगाई जा रही हैं। नहरों पर सोलर पावर का रूफटॉप बनाकर सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में हम यूपी को आत्मनिर्भर बनाने की ओर अग्रसर हैं। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस ने झूठ बोल कर वर्षों तक जनता के वोट हड़पे लेकिन उन्होंने गरीबों को सशक्त नहीं बनाया। मैं दावे के साथ कह सकता हूँ कि आजादी से लेकर अब तक लगभग 75 वर्षों के इतिहास में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसे कोई भी नेता नहीं हुए हैं जिन्होंने गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित और वंचितों के लिए इतने काम किये हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में अब तक लगभग 1.67 करोड़ गैस कनेक्शन दिए गए, लगभग 2.61 करोड़ शौचालय बनवाये गए, लगभग 1.41 करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई गई, मुफ्त में कोविड का टीका लगाया गया और यूपी के लगभग 15 करोड़ लोगों को विगत दो वर्षों से मुफ्त राशन दिया जा रहा है। शाह ने कहा कि जनरल बिपिन रावत जी के नाम पर यूपी में डिफेंस कॉरिडोर बनाया जा रहा है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments