अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के लुहारली गांव के रहने वाले सपा नेता महेश भाटी के भाई दिनेश भाटी हत्या का खुलासा कर पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि इस मामले 25 हज़ार का इनामी शार्प शूटर फरार है जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस का कहना कि बाइक बोट कंपनी में ठेका दिलाने के लिए 50 हजार रुपये के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में हत्या की साजिश रची गई थी।
पुलिस की गिरफ्त में खड़े सोनू भाटी, दीपक और अमित ने शार्प शूटर पवन के साथ मिल कर नौ मई को दादरी के लुहारली गांव में सपा नेता महेश भाटी के भाई दिनेश भाटी की गोलियां बरसा कर हत्या कर दी गई थी। 25 हज़ार का इनामी शार्प शूटर पवन अभी फरार है जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। डीसीपी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपी सोनू ने बताया करीब तीन साल पहले दिनेश ने उससे यह कह कर 50 हजार रुपये लिए थे कि उसे वह बाइक बोट कंपनी में हॉर्टिकल्चर का ठेका दिलवा देगा। सोनू ने बताया कि पैसा लेने के बाद दिनेश न तो से काम दिलवाया और न उसके पैसे वापस करें। सोनू ने कई बार दिनेश से अपने पैसे वापस मांगे लेकिन उसने पैसे नहीं दिए। बल्कि सोनू के साथ गाली गलौज व बदतमीजी की और तमंचा दिखाकर जान से मारने के लिए धमकी दी। उसी दिन सोनू ने दिनेश की हत्या करने की साजिश रची। डीसीपी ने बताया कि हत्या की साजिश एक सोची समझी रणनीति के तहत रची गई। सपा नेता महेश भाटी की की गांव में पुनीत के परिवार के साथ पुरानी रंजिश चल रही थी जिसमे पूर्व में सपा नेता के बेटे की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसका का फायदा उठाने शक की सुई पुनीत के परिवार की ओर करने का पूरा प्रयास किया गया। लेकिन पुलिस ने मामले की गहनता से जांच पड़ताल की और मुख्य आरोपियों पर शिकंजा कसा। पुलिस अब इस मामले में फरार आरोपी पवन की तलाश कर रही है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments