अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुक्रवार को गैंगस्टरों लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के पांच बदमाशों को अरेस्ट किया है। इन सभी अपराधियों पर हत्या , हत्या की कोशिश, जबरन वसूली और पुलिस के साथ मुठभेड़ आदि सहित एक दर्जन से वारदातों में बांछित चल रहे थे। अरेस्ट किए गए हैं।
पहले आरोपितके नाम कपिल नेहरा उर्फ़ कपिल निंदा, उम्र 23 वर्ष, निवासी गांव निंदा, तहसील मेहम ,जिला रोहतक, हरियाणा, इस पर एक लाख रूपए,गुरुग्राम के तिहरे हत्याकांड में दो लाख, एक लाख रूपए, दोहरे हत्याकांड में हरियाणा के रोहतक से 25000 रूपए और राजस्थान में 5000 रूपए का नगद इनाम घोषित हैं।
दूसरे आरोपित यशपाल उर्फ़ सरपंच, 28 वर्ष, बीर सिंह, निवासी मऊ पटौदी, गुरुग्राम, हरियाणा एक लाख रुपये का इनाम,गुरुग्राम के तिहरे हत्याकांड में 50,000 रुपये और गुरुग्राम के तिहरे हत्याकांड में 50,000 रुपये का खर्च, हत्या के एक अन्य मामले में राजस्थान से 5,000 रुपये का इनाम घोषित हैं।
तीसरे आरोपित .राजीव उर्फ़ राजू बसई, उम्र 25 वर्ष, निवासी बसई, गुरुग्राम, हरियाणा (एक लाख रुपये,गुरुग्राम, हरियाणा के तिहरे हत्याकांड में 50,000 रुपये का इनाम घोषित हैं।
चौथे आरोपित.राहुल मेहलावत, उम्र 23 वर्ष, निवासी गांव बिलासपुर, गुरुग्राम, हरियाणा (एक लाख रुपये का इनाम) घोषित हैं।
पांचवें आरोपित तिहरे हत्याकांड में उसके लिए 1,00,000 रुपये की सिफारिश की गई है।गगन दीप उर्फ़ गुनी, उम्र 35 वर्ष, निवासी संधू पट्टी, बरनाला, पंजाब (पहले पंजाब और उत्तराखंड में दर्ज 20 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल हैं।