Athrav – Online News Portal
नोएडा

मेट्रो की स्थापना के 5 साल पूरे होने पर यात्रियों को खास तोहफा, चंद्रयान-3 की तस्वीर वाला एसबीआई सिटी वन कार्ड लांच


अरविंद उत्तम की रिपोर्ट 
नोएडा: नोएडा, ग्रेटर नोएडा के निवासियों की लाइफ लाइन बनी नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) ने नोएडा मेट्रो की स्थापना के पांच साल पूरे होने पर यात्रियों को खास तोहफा दिया है। नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि. मैनेजिंग डायरेक्टर डा. लोकेश एम. ने एनएमआरसी एसबीआई सिटी वन कार्ड लांच किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में एनएमआरसी ने इस क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। नोएडा व ग्रेटर नोएडा के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने और एक मजबूत व टिकाऊ सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को विकसित करने में एनएमआरसी का सहयोग काफी महत्वपूर्ण है।

नोएडा मेट्रो कॉरपोरेशन ने अपनी स्थापना के आज 5 वर्ष सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं.इस अवसर पर नोएडा के सेक्टर 18 स्थित रेडिसन ब्लू होटल में नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर और नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम. ने एनएमआरसी एसबीआई सिटी वन कार्ड लॉन्च किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज 5 साल पूरे होने पर चंद्रयान मिशन से जुड़ने पर गर्व हो रहा है नई थीम पर बना स्मार्ट कार्ड एक्वा लाइन के सभी मेट्रो स्टेशन को उपलब्ध रहेगा. उन्होंने कहा कि एक काम अभी बाकी है वह है कि हमारा मेट्रो कार्ड डीएमआरसी में एक्सेप्ट होना है. टेक्निकल सारा काम हो चुका है एक दो महीने में यह काम भी हो जाएगा।  

डॉ लोकेश एम. ने बताया कि मेट्रो विस्तार को लेकर हमारे दो प्रोजेक्ट है, एक सेक्टर 141 से लेकर बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन को जोडना. ये रूट 14 किलोमीटर का है, उसमें 9 स्टेशन होगे. इसके बनने ग्रेटर नोएडा के डिपो से लेकर और बॉटनिकल गार्डन तक लाइन जुड़ जाएगी. यह प्रपोजल 2500 करोड़ का है. एक और प्रपोज है वह गवर्नमेंट को भेजा हुआ है, वह डिपो से लेकर बोडकी की तक का रूट जहां पर मल्टी मॉडल हब बन रहा है. यह प्रपोज भी बोर्ड से अप्रूव कराकर गवर्नमेंट को भेजा है। जो इस साल में शुरू हो जाएगा।  

Related posts

यूथ आइकॉन के रूप में जाने वाले मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव की बढ़ी मुश्किलें, एनडीपीएस नॉन बेलेबल है

Ajit Sinha

जेल से जिस्मफरोशी का रैकेट चला रही सोनू पंजाबन के भाई समेत 2 आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार-देखें वीडियो

Ajit Sinha

साइबर क्राइम का शिकार हुए रिटायर कर्नल, मोबाइल हैक साइबर अपराधियों ने निकाले 6 लाख रुपये, आरोपी अरेस्ट

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x