अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ:हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने जिला जींद के बेलरखां गांव से ट्रक,बोलेरो व स्विफट कार से 528 किलो 860 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया हैं।पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि पुलिस ने तीनों गाडियों के साथ साथ धरौदी गांव निवासी जगबीर सिंह, हजारी लाल व सुलेंद्र तथा गांव बेलरखां निवासी नसीब को मौके से ही काबू किया हैं। जबकि राजस्थान का चालक भागने में फरार हो गया जिसे पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी। पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाही करते हुए अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी।
उन्होने बताया कि एसटीएफ व नरवाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बेलरखां गांव के पास ट्रक व अन्य वाहन हैं जिनमें भारी मात्रा में नशीला पदार्थ भरा हुआ हैं। पुलिस ने सूचना पर तुरंत कार्रवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर तीनों गाडियों ट्रक,बोलेरो व स्विफट को काबू कर लिया। जैसे ही वाहनों की तलाशी ली तो उनमें भारी मात्रा में नशीला पदार्थ डोडा पोस्त भरा हुआ था। पुलिस सभी आरोपियों को अदालत से रिमांड पर लेगी ताकि पूरे मामलें की तह तक पहुंचा जा सके कि इतनी बड़ी मात्रा में आरोपी नशीला पदार्थ कहां से लाए और आगे किस किस को सप्लाई किया जाना था।