अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:दिल्ली से सटे फरीदाबाद में वीरवार को घर से डिनर के लिए कहकर निकले पति-पत्नी ने बिल्डिंग के चौथे मंजिल पर बने कमरे में सामूहिक रूप से आत्म हत्या कर ली। शुक्रवार सुबह हादसे का पता चला। जान गंवाने वाले दंपती का नाम सुनील वाधवा और ज्योति वाधवा है। दोनों ने एनआइटी-5 स्थित ई ब्लॉक स्थित ओयो होटल रूम में चौथे फ्लोर पर बने कमरे में आत्महत्या की।एनआईटी थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर आदेश का कहना हैं कि इस मामले में जांच अधिकारी संदीप मौके पर पहुंचे हैं और वही इस केस कार्रवाई कर रहे हैं,फिलहाल दोनों के शवों को जिले नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। जहां दोनों पति-पत्नी के शवों की पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रहीं हैं।
पुलिस के मुताबिक,सुनील हत्या के मामले में नामजद था और फिलहाल पैरोल पर था और उसे 31 अगस्त को वापस जेल भी जाना था। पुलिस मामला दर्ज कर आत्म हत्या करने की वजह तलाशने में जुट गई है। इस बाबत परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक,सुनील हत्या के मामले में नामजद था और फिलहाल पैरोल पर था और उसे 31 अगस्त को वापस जेल भी जाना था। पुलिस मामला दर्ज कर आत्महत्या करने की वजह तलाशने में जुट गई है। इस बाबत परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। डिनर के लिए निकले थे घर से
मिली जानकारी के मुताबिक,सुनील वाधवा एनआइटी दो का रहने वाला था और पत्नी ज्योति वाधवा के साथ रहता था। वीरवार रात को सुनील और ज्योति घर से परिजनों से यह कहकर निकले थे कि दोनों डिनर करने बाहर जा रहे हैं. रातभर नहीं लौटे तो शुक्रवार सुबह परिजन लगातार फोन करते रहे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इस पर सुबह होते ही परिजनों ने उनकी तलाश तेज कर दी। आशंका जताई जा रही है कि पहले ज्योति वाधवा की किसी चुन्नी से या तार से गला घोटकर हत्या की गई। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर है। बताया जा रहा है कि यह पूरी इमारत ओयो रूम के रूप में इस्तेमाल की जाती है। यह भी जानकारी मिली है कि सुनील वाधवा 1 महीने की पैरोल पर था और हत्या के एक मामले को लेकर अब उसे 2 दिन बाद ही वापस जेल में जाना था। खबर के मुताबिक सुनील वधवा 10 साल की सजा काट रहा था और वह पैरोल पर आया था। बीते कल शाम को तक़रीबन 5 अपने घर से अपने परिजन से यह कह कर एनएच -5 स्थित ओयो होटल से डिनर करके लौट आऊंगा और आज दोपहर तक़रीबन दो बजे दोनों की लाश मिली हैं।